बिज़नेस छोटा हो या बड़ा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। अगर आप छोटे बिज़नेस को भी पूरी प्लानिंग और मेहनत से करते है तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है। लोग बिज़नेस तो करना चाहते है, बिज़नेस आईडिया पढ़ते भी है लेकिन शुरू नहीं कर पाते है। अगर आप भी बिजनेस करने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके पास पैसे कम है तो हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिसकी शुरुआत आप बहुत ही कम पैसे से कर सकते हैं और मुनाफा आप एक पचास हजार या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को आप छोटे एरिया में भी शुरू कर सकते है।
ये है बिज़नेस आईडिया
आजकल लोग छोटे से छोटा सेलिब्रेशन में भी केक जरुर काटते है। किसी भी त्यौहार या बर्थडे पार्टी में केक की डिमांड रहती है और रहेगी। ऐसे में आप केक बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है क्योंकि आए दिन कोई न कोई त्यौहार और बर्थडे लोगों का जरूर होता है सबसे महत्वपूर्ण बात कि इस बिजनेस की शुरुआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं। उसके लिए आपको कोई भी जगह किराए पर लेने की जरूरत नहीं है।
केक बनाना बहुत ही आसान है अगर यूट्यूब पर आप सर्च करेंगे केक(Cake) कैसे बनाये तो इससे सम्बंधित आपको हजारो वीडियो (video) मिल जायेंगे जिससे आप केक बनाना सिख सकते है। अगर इसमें आप अपनी थोड़ी सी क्रिएटिविटी लगा दे तो आप अच्छे अच्छे यूनिक केक घर पर बना कर बेच सकते है। अगर आप फ्रेश और टेस्टी केक बनाना सिख गए तो आपके आसपास के लोगो के आर्डर आपके पास आने लगेंगे। और छोटे छोटे रेस्टोरेंटस को भी केक सेल करने के लिए दे सकते है।
Cake making business निवेश कितना करना पड़ेगा
केक बनाने के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 8000 रूपये से लेकर 10000 रूपये तक का निवेश करना पड़ेगा क्योंकि केक बनाने के लिए कई प्रकार की आवश्यक सामग्री आपको खरीदनी होगी जैसे- Pillsbury premix, cake shapes ( round, square, heart shape) , electrical blender, pallet knife, turn table इत्यादि
मुनाफा कितना होगा
अगर आप एक किलो का केक बनाते हैं तो उसे बनाने में 200 रूपये की लागत आती है और आप बाजार में उसकी कीमत 600 रूपये से शुरू होती है। ऐसे में आप एक केजी केक पर 400 रूपये का मुनाफा कर सकते हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि केक के बिजनेस से आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू