बिज़नेस ऐसा हो जिसमे साथ में एक बड़े ब्रांड का नाम हो तो उसकी बात ही अलग है। अगर आप भी एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आए जिसमे आप महीने के 500000 रूपये तक भी कमा सकते है। एक बड़े ब्रांड का नाम होने से आपको इसमें ज्यादा मेहनत भी नहीं करना है क्युकी लोगो को पहले से ही ब्रांड पर विश्वाश है।
Amul franchise business Idea
अमूल का नाम तो सभी ने सुना ही है। अमूल कंपनी अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस ऑफर कर रही है। फ्रेंचाइजी लेकर आप महीने में लाखों रुपए (Make Money) तक कमा सकते हैं। हम वर्षो से अमूल के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते आ रहे है। कंपनी बिज़नेस विस्तार करने के लिए फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करती है। अगर आप Amul के साथ बिजनेस (Business) करते है तो इसमें आपको नुकसान की बिलकुल भी चिंता करने की जरुरत ही नहीं है और यही इसकी खासियत है।
बिज़नेस शुरू करने के लिए क्या करें
अमूल के साथ जुड़कर आप तरह तरह के बिज़नेस कर सकते है। इसके लिए आपको अमूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अमूल Company में आप दो प्रकार की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते है। एक है अमूल आउटलेट जिसमे रेलवे पार्लर / क्योस्क होते है और दूसरी है अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर। जिसमे भी आपकी रूचि हो उसका चयन आप कर सकते है। franchise business के लिए आवेदन आप अमूल की वेबसाइट – amul.com/m/amul-scooping-parlours के माध्यम से कर सकते है।
अमूल फ्रेंचाइजी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 200000 से 600000 रूपये Money निवेश करना होगा। इसके के आपको बैंक से आसानी से लोन भी मिलता है। आप जितना ज्यादा पूंजी निवेश करेंगे आपका बिज़नेस भी उतना ही बड़ा होगा।
Best Business for india
आप फ्रेंचाइजी बिजनेस में अमूल के साथ commission के आधार पर Earning कर सकते है। जैसे आप अमूल आउटलेट के बिजनेस में मिल्क पाउच पर 2.5 प्रतिशत अन्य मिल्क उत्पाद पर 10 प्रतिशत और आइसक्रीम पर 20 प्रतिशत कमीशन प्राप्त करते है। ऐसे ही अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर में आप 50 प्रतिशत तक कमीशन ले सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू