भले ही भारत के लोग अविश्वसनीय रूप से रचनात्मक हैं, अधिकांश भारतीय कॉलेज के छात्रों के पास एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की क्षमता है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर हैं क्योंकि वे इस बात से अनजान हैं कि जिस काम को वह हर रोज करते हैं वही काम करके दुनिया में कुछ व्यक्ति बहुत पैसा कमा रहे हैं।
आज हम जिस स्माल बिज़नेस की बात कर रहे हैं वह भारतीय छात्रों के लिए काफी सरल है। IBISWorld की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 तक वैश्विक स्तर पर कुल एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार इसमें हो चुका है। आप इसे फ्रीलांसिंग पोजीशन या वर्क फ्रॉम होम भी कह सकते हैं। आपके घर में कोई दुकान, कार्यालय या निजी स्थान आवश्यक नहीं है। आपको बस एक लैपटॉप और कंप्यूटर टेबल चाहिए।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
हमारे देश के स्टूडेंट यह नहीं जानते है की वो जिस काम को अभी फ्री में कर देते है उसी काम के लिए लोग दुनियाभर में लोग बहुत सा पैसा खर्च करने को तैयार रहते है तो वो खर्च कर भी रहे है हम बात कर रहे है College preparation की जिसे आप फ्रीलांस जॉब वर्क वाली वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिस्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।
फ्रीलांसर, अपवर्क, फाइवर और ऐसे ही अन्य प्लेटफॉर्म पर एक प्रोफाइल बनाएं। इसके लिए आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। फिर यहाँ आपको बताना है की आप College preparation का काम करते है इसके लिए आप कम से कम $5 फीस तय कर सकते है। आपको यहाँ तेजी से काम मिलेगा। फिर, जैसे-जैसे आपका रैंक बढ़ना शुरू होता है, आप अपनी फीस को बड़ा सकतेहै।
इतना कमा सकते है महीने में
शुरुआत में 1000 रूपये दिन के हिसाब से कमा सकते है फिर जैसे जैसे आपको काम मिलता जायेगा आप इसमें मास्टर हो जायेंगे और महीने में ₹100000 तक कमा सकते है। College preparation का काम आप अगर थोड़ा और अच्छा करना चाहते है तो इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर भी आते हैं जिनकी ममद से आप इस काम को बढ़िया तरीके से कर सकते है। एक अच्छा सॉफ्टवेयर ₹10000 तक आ जाता है। थोड़ी क्रिएटिविटी तो आप ही जोड़ देंगे क्युकी इंडियंस कुछ भी कर सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
मैं दीपक शर्मा पिछले 18 वर्ष से बीमा व्यवसाय में हूं और जीवन बीमा, साधारण बीमा और स्वास्थ्य बीमा व्यवसाय में संलग्न हूं मैं अपने व्यवसायिक अनुभव और ज्ञान को विभिन्न स्तर के लोगों से साझा करना चाहता हूं और अपने व्यवसाय को और मजबूत करना चाहता हूं ,आप इसमें मेरी क्या मदद कर सकते हैं, कृपया मार्गदर्शन करें। धन्यवाद।
Very nice knowledge is current time
Thanks
Yes I can!