हर कोई चाहता है की घर से बिज़नेस शुरू हो जाये जिसमे कमाई भी अच्छी हो। घर से बिज़नेस शुरू करने का फायदा यह है की फिर दुकान किराये से लेने की जरुरत नहीं पड़ती है और किराये के पैसे बच जाते है। आज एक ऐसा यूनिक बिज़नेस आईडिया आपको बताएँगे जिसमे आप 20 हजार की मशीन से घर से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अगर आप इस बिज़नेस में ईमानदारी से काम करते है तो आप इसमें बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है।
हमारा बिज़नेस आईडिया वैदिक बिलोना मशीन से निर्मित देसी गाय का घी
कुछ वर्षो में लोग स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही संवेदनशील रहते है। मार्केट में लोग अब कुछ भी सामान खरीदते है तो वे उस प्रोडक्ट पर छपी जानकारी पर भरोसा ना करके खुद उसकी गुणवत्ता को जांचते है। क्युकी अब लोग ऐसा मानते है की अधिकांश प्रोडक्ट पर जानकारी सही नहीं होती है। ऐसे में आपके लिए अपना यह बिज़नेस शुरू करने का अच्छा अवसर है। आपने मार्केट में बहुत प्रकार के घी देखे होंगे लेकिन अगर आप 20000 रूपये की Vedic Bilona Machine के द्वारा घी बना कर बेचेंगे तो आपका प्रोडक्ट यूनिक होगा इसके साथ ही हम इसे और यूनिक बनाएंगे।
ऑर्गेनिक प्रोडक्ट पर लोगो का भरोसा
कोई सा भी Small Business शुरू करना हो तो उसकी शुरुआत हमारे आसपास से ही होती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको केवल एक गुणवत्तापूर्ण लकड़ी की वैदिक बिलोना मशीन जो 20 हजार रूपये तक मिल जाती है उसे खरीदना है। अब देसी गाय का दूध खरीदने के लिए अब आपको किसी स्थानीय गौशाला से संपर्क करना होगा। देसी गाय के दूध से वैदिक बिलोना मशीन से बने घी में एक विशेष स्वाद और सुगंध होती है। जैविक उत्पादों की पहचान वो लोग बहुत जल्दी कर लेते है जिन्हे जैविक उत्पादों से परिचित हैं।
इसे इनोवेटिव बिजनेस आइडिया कैसे बनाएंगे?
हम इस बिज़नेस को थोड़ा और नयापन लाएंगे। वैदिक बिलोना मशीन से गाय का घी बनाने के बाद इसे हम किसी पैकेट में पैक नहीं करेंगे। हम इस घी को एक एक किलो के मिट्टी के बर्तन में रखेंगे। बाजार में लोगो को जब गाय का शुद्ध घी वो भी वैदिक बिलोना मशीन से निर्मित एक मिट्टी के बर्तन में मिलेगा तो सभी को आकर्षित करेगा।
यदि आप पहले तीन महीनों में केवल 10 किलो प्रति दिन के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करते हैं, तो आप आत्मविश्वास से अपने उत्पाद को स्थानीय बाजार में पेश करने की योजना बना सकते हैं। यदि नहीं, तो घर बैठे 50000 प्रति माह कमा सकते हैं (1 किलो घी पर केवल 200 का लाभ मार्जिन)।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: ₹60000 महीने की कमाई, भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता बिज़नेस
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने