कोई अगर एक छोटा बिज़नेस भी शुरू करना चाहता है तो उसके सामने सबसे बड़ी समस्या रहती है की दुकान किराये से लेना पड़ेगा। लेकिन हम आज जो स्माल बिज़नेस आईडिया बता रहे है उसमे इस समस्या का समाधान भी है। जी है इस बिज़नेस को शुरू करने की लिए ना तो आपको घर की जरुरत है और ना ही आपको दुकान की जरुरत होगी। इस मशीन को आप कही भी रखकर आप अपना Small Business शुरू कर सकते है। 50,000 रुपए की इस मशीन के द्वारा आप रोज बहुत आसानी से 500 रूपये तक कमा सकते है।
naya business idea
बर्तन साफ़ करने के वाले लिक्विड से तो आप परिचित ही है अधिकांश घरो में अब इसका उपयोग होने लगा है। इस प्रोडक्ट को ज्यादातर महिलाये खरीदती है इसलिए इसकी कीमत और इसकी क्वालिटी का विशेष महत्त्व होता है। Dish wash liquid बोतल में मिलता है इसलिए इसकी कीमत ज्यादा हो जाती है। अगर बॉटल को अलग कर दे तो इसकी कीमत बहुत कम हो जाएगी। लेकिन हमें लिक्विड नहीं बनाना है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowये है हमारा बिज़नेस आईडिया
हम शुरू करेंगे Dish wash refill का बुसिनेस। हमें 50 हजार रूपये में एक Dish wash refill vending machine खरीदनी है। इस मशीन से liquid को बोतल में भरा जाता है आप इस मशीन को कही भी लगा सकते है। एक फ्रिज के बराबर जगह में आप इस मशीन को लगा सकते है। हमें इस मशीन को ऐसी जगह पर रखनी है जहा ज्यादा महिलाओ का आना जाना हो जैसे सुपर मार्किट के सामने, बड़े किराना स्टोर के पास, मंदिर के सामने, पार्किंग के पास या भीड़भाड़ वाले बाजार में रख सकते हैं।
महिलाएं खाली बोतल लेकर आएँगी और Dish wash refill vending machine से इस बोतल में लिक्विड भर कर ले जाएंगी। आप 500 ग्राम की बोतल रिफिल करने पर 20 रूपये मार्जिन कमा सकते है। आपको एक अच्छी क्वालिटी और कम दाम का लिक्विड बाजार से खरीदना है और इस मशीन में भर देना है बस।
कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए 5 महत्वपूर्ण संकेतक (Indicators) मुनाफा कमाने के लिए
Ye machine kha se milegi aur iska kya name h. Apko ideas k sath hi machine ki ek snap and ye kha available hoti h iski jankari b deni chahiya
Luga ker chor dani h
Ya aadmi bhe rukna hoga.