यदि आपके पास अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए पूंजी नहीं है तो न तो आपको किसी से फंडिंग के लिए गुहार लगाने की जरूरत है और न ही कर्ज लेने की। इसके अलावा, उम्मीद छोड़ कर नौकरी के लिए आवेदन करने का कोई कारण नहीं है। बस समस्या और उसके समाधान की पहचान करें।
आज हम बात करेंगे ऐसे छोटे पैमाने के बिजनेस के बारे में जो सिर्फ एक लैपटॉप की मदद से शुरू होगा और इस Small Scale Business में आप अपने शहर के हाई प्रोफाइल बिजनेसमैन से लाखों रुपये महीना आसानी से कमा सकते हैं। यह हम सभी जानता है कि बड़े बिज़नेसमेन काम में ज्यादा व्यस्त होते है उनके पास समय नहीं होता है लेकिन उन्हें बहुत उनके बिज़नेस की बहुत सारी जानकारी चाहिए होती है और वे चाहते हैं कि उनके काम की जानकारी को जो उनके लिए बहुत जरुरी है वो ही उनके पास आ जाए।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join NowCompetitor Analysis Agency Business Idea

Competitor Analysis Agency इस समस्या का समाधान है। आपको बस यह समझने की ज़रूरत है कि आपके ग्राहकों की ज़रूरतें क्या हैं। वह अपने प्रतिद्वंदी के बारे में क्या विशिष्ट विवरण जानना चाहता है। फिर, सभी आवश्यक डेटा एकत्र करने के बाद, आपको अपने क्लाइंट को भेजने से पहले प्रतिस्पर्धी विश्लेषण रिपोर्ट में केवल उस डेटा को दर्ज करना होगा जो उन्हें चाहिए।
कुछ समय पश्चात टॉप व्यवसाय के मालिक या उनके प्रतिद्वंदी आपके ग्राहकों की लिस्ट में होंगे। अगर बाजार में आपको बड़े-बड़े बिज़नेसमेन में मात्र 10 क्लाइंट भी मिले और आप डेली कॉम्पिटिटर एनालिसिस रिपोर्ट के लिए के लिए एक व्यवसायी से सिर्फ ₹10000 का मासिक चार्ज करते है, फिर भी आप घर पर लैपटॉप का उपयोग करके प्रति माह 100000 रुपये कमा सकते हैं।
आपके व्यवसाय का दायरा जैसे जैसे बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी आय में वृद्धि होगी। इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की आपने जो जानकारी कलेक्ट की है वो आपको बार बार पैसे कमा कर देगी। अगर कोई नया क्लाइंट आता है जिसे वही जानकारी चाहिए तो आपको फिर से मेहनत नहीं करना होगा। और आप पुरानी जानकारी से भी अधिक पूंजी कमा सकते है।
ऐसे ही कमाल के छोटे छोटे बिज़नेस आईडिया
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए 5 महत्वपूर्ण संकेतक (Indicators) मुनाफा कमाने के लिए
Yes