Small Business Ideas: 10 मशीनों से 1 लाख रुपए महीने की इनकम, 20 हजार में मिलेगी सभी मशीन 

आपको ये याद रखना चाहिए की जीतने वाले कुछ अलग नहीं करते वो वो काम को अलग तरीके से करते हैं। यदि आप स्मॉल बिजनेस आइडियाज से बड़े पैमाने पर सफल होना चाहते हैं तो किसी भी पारंपरिक कार्य को कुछ अलग तरीके करना होगा और समाज में अपनी नई पहचान बनाये। आज हम एक ऐसे लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस आइडियाज की चर्चा करेंगे जिसमें निवेश बहुत कम है, मुनाफा ज्यादा नहीं है लेकिन फ्लो बहुत अधिक है।

आप माइक्रो एटीएम के बारे में तो जानते ही होंगे हम इसमें कुछ नया करके इसे अपना 2022 का नया बिजनेस आइडिया बनाएंगे और इस बिज़नेस नो हम नाम देंगे मोबाइल माइक्रो एटीएम। आपके देखा होगा की भीड़भाड़ वाली जगह पर जैसे मेले में, बाजार में, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों को छोटे मोटे पैसे की अचानक जरूरत पड़ती है। हम उनकी यही प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे। आपको बता दे की सरकार द्वारा अब हर दुकानदार को Micro ATM का इस्तमाल करने की छूट दे दी है लेकिन दुकानदार ज्यादा भीड़ होने के कारण Micro ATM की सेवाएं नहीं दे पाते है।

हमारा इन्नोवेटिव बिजनेस आइडिया ऐसा रहेगा

इसी कारण हमारा ये बेस्ट स्मॉल बिज़नेस आइडियाज सफल होगा। हम 10 माइक्रो एटीएम मशीने खरीदेंगे जो 20,000 रूपये के लगभग आएगी और 10 जरूरतमंद लोगों कमीशन के आधार पर काम पर रखेंगे। इन लोगो को मशीने दे कर इन्हे भीड़ भरे बाजार, मेले, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड आदि जगह पर भेजेंगे। ऐसे प्लेस पर लोगों को काम पैसो की जरुरत होती है लेकिन जरुरत बहुत लोगो को होती है और उन्हें वहा पर एटीएम नहीं मिलता या एटीएम से उतने कम पैसे नहीं निकलते है। हमारा नगद पैसा कम खर्च होगा लेकिन मशीन में ट्रांजैक्शन काफी होंगे। 

मुनाफा कितना होगा ?

यदि एक मशीन में एक ट्रांजैक्शन पर ₹8 कमीशन बनता है और एक दिन में एक मशीन पर 100 ट्रांजैक्शन होते है तो हमें एक मशीन से 800 रूपये मिलते है। हमारे पास 10 मशीने है तो हमें 8000 रूपये एक दिन में 10 मशीनों पर मिलेंगे इसमें से हम 50% शेयर अपनी माइक्रो एटीएम मशीन लेकर बाजार ले जाने वालो को देंगे। तो हमारी एक दिन की बचत 10 मशीनों से ₹4000 होगी यही 1 महीने की ₹120000 कमाई। इसमें से हम आपका ₹20000 अन्य खर्चो के निकल दे तो हमें ₹100000 नेट प्रॉफिट होगा और हमारे पास 12 हजार रुपए महीने कमाने वाले 10 लोगों की टीम भी होगी।

1 thought on “Small Business Ideas: 10 मशीनों से 1 लाख रुपए महीने की इनकम, 20 हजार में मिलेगी सभी मशीन ”

Leave a Comment