आज एक ऐसे बिज़नेस आईडिया पर चर्चा करेंगे जिसके लिए ना तो आपको दुकान की जरुरत है और ना ही घर में किसी कमरे की जरुरत है। हमने बहुत सारे बिज़नेस आईडिया के बारे में पहले बात की है जो दुकान नहीं होने पर घर से कर सकते है लेकिन जिनके पास घर में अतिरिक्त कमरा भी नहीं है वो ये बिज़नेस को आजमा के देख सकते है। इस बिज़नेस को आप बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है। अगर अभी इस बिज़नेस को शुरू करो तो इसमें आप और ज्यादा पैसा कमा सकते हो क्योकि अभी दीपावली का त्यौहार आने वाला है। आइए जानते है इस स्माल बिजनेस आइडिया के बारे में और ज्यादा।
बाजार में एक ऐसी मशीन है जो लोगो की ये प्रॉब्लम को दूर करती है। लोगों के घरों में, छत के ऊपर, पार्किंग क्षेत्र में और हाई प्रोफाइल बंगलों में कुछ ऐसे स्थान हैं जिनकी नियमित रूप से सफाई नहीं होती है। इस स्थानों पर कचरा ऐसा चिपकता है की उस जगह का कलर ही बदल जाता है और उसे आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। ऐसे में मशीनों के बाजार में प्रेशर वाशिंग मशीन लगभग ₹15000 में आती है। इस मशीन से लोगो की ये परेशानी दूर होगी।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowप्रेशर वॉशिंग मशीन बिज़नेस आईडिया
प्रेशर वॉशिंग मशीन छत, किचन, टॉयलेट, सीढ़ी और पानी की टंकी के कचरे को इस तरह साफ़ करती है और उस जगह को ऐसे चमका देती है मानो को जगह बिलकुल नयी हो। टाइलें हों या ब्लॉक या फर्श भी इस मशीन की मदद से चमक उठते है। अब हमारे देश में लोग साफ सफाई को काफी महत्व देने लगे है अब स्वच्छता की मांग काफी बढ़ गई है।
सरकारी पार्क, शहरो में लगे स्टेचू एवं महान व्यक्तियों की समाधि ये सभी ऐसे स्थान है जहा रोज सफाई नहीं होती। इसके लिए आप नगर निगम के माध्यम से भी संविदा पर ये काम कर सकते हैं। जहां पर कोई बड़ा इवेंट होने वाला हो, काम आसानी से मिल सकता है।
अगर आप छोटे शहर में हैं तो शुरूआती दिनों में आपको अपनी मशीन का प्रदर्शन करना होगा और फिर लोग आपको कॉल करके बुलाना शुरू कर देंगे। अगर हम मजदूरी की बात करे तो एक अकुशल मजदूर की रोज की मजदूरी ₹500 है। आप अपनी मशीन के साथ एक साइट पर कम से कम ₹1000 चार्ज कर सकते है और ये काम के अनुसार ज्यादा भी हो सकता है। छोटे से छोटे शहर में आपको कम से कम ₹2000 का काम बहुत आसानी से मिल सकता है।
कमाल के छोटे बिज़नेस आईडिया
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए 5 महत्वपूर्ण संकेतक (Indicators) मुनाफा कमाने के लिए
My need