जैसे की हम आपको हमेशा ही बताते रहते है की अगर किसी बिज़नेस का आईडिया यूनिक और इनोवेटिव हो तो उस बिज़नेस के सफल होने के बहुत ज्यादा चांस होते है। अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपके पास उस बिज़नेस को सफल बनाने और आगे बड़े लेवल पर ले जाने के लिए एक यूनिक बिज़नेस आईडिया होना चाहिए। आज इस लेख में आपके लिए हम एक इनोवेटिव बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। इस बिज़नेस को आप मात्र 20 से 25 हजार रूपये में शुरू कर सकते है और इससे महीने के 60 हजार रूपये तक कमा सकते है।
आज के समय में पालतू जानवरों को पलना सभी को बहुत पसंद होता है। पालतू जानवरो की अपनी एक दुनिया है और बाजार है। लोग इनके लिए घरो में अलग से कमरे और बेड बनाते है। वैसे तो पालतू जानवरो में बहुत से जानवर आते है लेकिन हम यहाँ डॉग की बात कर रहे है। एक पालतू डॉग की कीमत की बात करे तो यह लगभग 10 हजार रूपये के करीब होती है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowपालतू डॉग भी बहुत प्रजाति में पाए जाते है। इन्हे खरीदने और बेचने का बिज़नेस अभी तो दुकानदार ही कर रहे है। दुकान वाले इनकी कीमत अपने हिसाब से तय करते है और ग्राहक का चेहरा देखकर कीमत बोलते है। इस समय ग्राहकों के पास बाजार में ज्यादा विकल्प नहीं होने वो मज़बूरी में दुकानदारों से ही उनके तय में पालतू डॉग लेने को तैयार हो जाते है। और ग्राहकों के पास जो पालतू जानवरो बच्चे होते है उन्हें भी उन्ही दुकानदारों को कम कीमत पर बेचना पड़ता है।
कोई की इस प्रॉब्लम का हल ही आपके लिए बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। आपको एक ऐसी वेबसाइट बनवानी है जहा लोग अपने पालतू जानवरो को बेच सके। ऐसी वेबसाइट बनवाने में आपको लगभग 15 हजार रूपये खर्च करने पड़ेंगे। आपकी वेबसाइट पर लोग अपने पालतू डॉग को लिस्ट करेंगे और उनके फोटो और वीडियो अपलोड करेंगे। जिन्हे खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेगा। और फिर आप दोनों में डील कराएँगे और अपना 10% कमीशन ले लेंगे।
ऐसे ही कमाल के नए नए बिज़नेस
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply