हर किसी का अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का सपना होता है। लेकिन सही जगह और बिज़नेस आईडिया की जानकारी नहीं होने से लोग अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। अगर आप गांव में रहते है और कम पढ़ेलिखे है तो आज हम आपको ऐसे 5 बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिन्हे आप गांव में बहुत कम पैसो में शुरू कर सकते है। और इनमे आप अच्छी कमाई कर सकते है। आइए जानते हैं कौन से बिज़नेस आप गांव में शुरू करके कमाई कर सकते है।
आजकल गांवों में भी तेजी से परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब गांवों में भी फैशनेबल कपड़ों की बहुत ज्यादा मांग है। लेकिन अगर गाँव में किसी को अच्छे फैशनेबल कपडे लेना हो तो उन्हें शहर जाना पड़ता है। अगर आप गांव में एक फैशनेबल कपड़ो की दूकान शुरू कर दे तो आपकी भी कमाई होगी और वहां के लोगो का समय और पैसा दोनों बचेगा। अगर आपका बिज़नेस अच्छा चल गया तो वहां के लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
हमारे देश में हैंडमेड चीजों का ट्रेंड चल रहा है। तो आप गांव में जूट बैग बनाने का काम शुरू कर सकते है। जूट की एक खूबी यह है की फाइबर बायोडिग्रेडेबल है और जूट बैग को दौबारा उपयोग में लाया जा सकता है। आप गांव में जूट बैग की दूकान खोल सकते है और वह महिलाओ से जूट बैग बनवा सकते है। गांव में आप सस्ते में जूट बैग बनवा सकते है इससे आपकी कमाई तो होती ही साथ में ग्रामीण महिलाओ को रोजगार भी मिलेगा।
गांव खेती-किसान के लिए जाने जाते है और खेती-किसानी में खाद, बीज और कीटनाशकों की आवश्यकता होती है। किसानो को गांव से दूर शहरो से ये सामान लाने पड़ते है जिससे उनका समय और पैसो दोनों ज्यादा खर्च होता है। अगर आप गांव में ही खाद, बीज और कीटनाशक दवाई की दुकान खोल ले तो आप बम्फर कमाई कर सकते है। लोगो की यह समस्या सुलझा कर आप न सिर्फ लोगो को सही समय पर आवश्यक खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध करवा सकते है, बल्कि आप भी अच्छी कमाई कर सकते है।
गांव में किराना की दुकानें तो होती हैं, लेकिन वहां किराना दुकानों पर सभी जरुरत के सामान नहीं मिलते है। जिसके कारण ग्रामीणों को किराना सामान लेने शहर जाना पड़ता है। इस समस्या को आप गांव में हल कर सकते है। इस बिज़नेस में पूंजी निवेश ज्यादा होगा। आप ऐसी किराना खोल सकते है जहा जरुरत के सभी सामान मिलते हो। इसमें आप ग्रामीणो को तो सुविधा देंगे ही साथ ही छोटे-बड़े दिनचर्या के सभी उत्पादों को बेचकर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं।
गांव में मिल लगाकर भी आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, यह एक अच्छा व्यवसायिक विचार हो सकता है। गांव में बहुत सी फसले होती है जैसे गेहूं, जई, चावल, मक्का आदि। जिनका प्रोसेसिंग आम तौर पर शहर के मिलों में की जाती है। यदि आप गांव में ही इस प्रोसेसिंग का सुविधाजनक स्तर उपलब्ध करा दें, तो वहां के लोगो को शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे उनके पैसे बचेंगे और आपकी कमाई बढ़ेगी। इस उद्यम से आप मिल लगाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू