Small Business Ideas: हर घर में हो रही है डिमांड, कमाई का बहुत अच्छा सोर्स है यह बिजनेस

small business ideas 244

हम हिंदीरिमार्क डॉट कॉम पर हमेशा low investment high profit business आईडिया आपके साथ शेयर करते है। अगर आप भी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिज़नेस की तलाश में हैं तो आज भी हम आपको एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है। आप इस बिज़नेस को गांव या शहर में बहुत ही कम पूंजी निवेश करके शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

हम आपको जिस बिज़नेस की जानकारी दे रहे है वह है पौष्टिक आटे का बिजनेस। पौष्टिक आटे की डिमांड गांवो और शहरो में बहुत ज्यादा है और आगे चलकर और भी ज्यादा डिमांड इसकी होने वाली है। पौष्टिक आटे से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके आलावा यह कोलेस्ट्रॉल और मोटापे को कम करता है और यह मधुमेह, शुगर और उच्च रक्तचाप में लाभ पहुंचाता है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

पोषक तत्वों से भरपूर आटा कैसे बनाये

पौष्टिक आटा बनाना बहुत ही सरल है, इसे बनाने के लिए जो नार्मल आटा होता है उसी में कुछ अन्य पाउडर और आटा मिलकर इसे बनाया जाता है जिससे आटे में पोषक तत्व की मात्रा बढ़ जाता है। इसके लिए पहले गेहूं को अंकुरित किया जाता है 12 घंटे गेहूं को पानी रखने के बाद छाया में सुखाया जाता है और फिर गेहू को पीस लिया जाता है।

7 किलो आटे में आधा किलो सहजन की पत्ती का चूर्ण, 1 किलो जई का आटा, आधा किलो भुनी हुई तीसी का चूर्ण, आधा किलो मेथी का चूरा, 250 ग्राम अश्वगंधा और 250 ग्राम दालचीनी का चूर्ण मिलाया जाता है।

कितना पैसा बनेगा इस बिज़नेस से

पौष्टिक आटा बिज़नेस को शुरू करने में 50,000 रूपये से 100,000 रूपये तक का खर्च आता है। कमाई के मामले में, कोई भी आसानी से एक दिन में एक हजार से दो हजार रुपये कमा सकता है। महीने में 50 हजार रूपये से 60 हजार रुपये तक कमाना आसान है।