अगर आप कोई नौकरी करते है और पार्ट टाइम में अलग से पैसे कमाने का सोच रहे है। लेकिन पार्ट टाइम बिज़नेस शुरू करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है, तो आज इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा Part Time Business Idea बता रहे है जिसे आप मात्र 2000 रूपये में शुरू कर सकते है और महीने के 25000 रूपये कमा सकते है। इस बिज़नेस को रिटायर्ड कर्मचारी, बेरोजगार, हाउस वाइफ, बिजनेसमैन या फुल टाइम नौकरी करने शुरू कर सकते है।
पहले समझते है लोगो की प्रॉब्लम
आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगो का सही खान पान नहीं होने से हर व्यक्ति को कोई ना कोई शारीरिक या मानसिक समस्या का सामना करना पड़ता है। जैसे मोटापा, मानसिक स्वास्थ की समस्या, पाचन सम्बन्धी समस्या, आँखों की समस्या, कमजोरी, दांत और मसूढ़ों की समस्या, चर्मरोग आदि बहुत सी समस्याएं है। इन सब बीमारियों का आयुर्वेद में बहुत अच्छा और सस्ता इलाज है। इससे आप लोगो की इन समस्याओ को दूर करने में मदद कर सकते है और पैसा कमा सकते है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
त्रिफला चूर्ण से ये सभी बीमारियों में बहुत फायदा होता है। आप इंटरनेट पर सर्च करके देखेंगे तो आपको त्रिफला चूर्ण के अनगिनत फायदे पड़ने को मिलेंगे। बड़े बड़े डॉक्टर भी त्रिफला को बहुत ही कारगर औषधि मानते है। हमें त्रिफला चूर्ण का बिज़नेस शुरू करना है। लेकिन थोड़े यूनिक तरीके से शुरू करेंगे। त्रिफला चूर्ण को चर्म रोग, मोटापा, आंखों की सेहत और दृष्टि सुधार, गठिया और सूजन में राहत, दांत और मसूढ़ों की सेहत, रोग प्रतिरोधक शक्ति, पाचन सुधारने, मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने आदि में उपयोग किया जाता है।
यह बिज़नेस कैसे शुरू करे
हमें त्रिफला चूर्ण खरीदना है या अच्छा होगा त्रिफला खरीदकर घर पर चूर्ण बना ले और एक 10 लीटर की कैन में गर्म पानी भर और डिस्पोजल गिलास साथ में रखकर सुबह सुबह 6 बजे घर से निकलकर उस जगह पर जाना है जहा लोग अधिक सख्या में मॉर्निंग वॉक पर जाते है और एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को एक डिस्पोजल ग्लास में गर्म पानी के साथ लोगो को देना है। एक गिलास त्रिफला चूर्ण मात्र 10 रूपये में दिया जायेगा जिसे लोग आसानी से खरीदेंगे। क्युकी लोगो के इसके फायदे पता होते है, अगर लोगो को इसके फायदे नहीं भी पता है तो आपके पास एक बैनर लगा होगा जिस पर त्रिफला चूर्ण के फायदे लिखे होंगे। जिसे पढ़कर लोगो जरूर यह चूर्ण पीना पसंद करेंगे। सुबह ऐसी तीन जगह आपको कवर करना है। ये काम आप अपनी बाइक से कर सकते है।
कितनी होगी आपकी कमाई
अगर एक जगह पर आपके सिर्फ 40 गिलास बिके जिनसे आपको 400 रूपये मिलेंगे तो 3 जगह के 120 ग्लास के एक दिन के आपके 1200 रूपये हो गए। यानी की महीने के 36 हजार रूपये हो गए। इसमें आप पेट्रोल के 1500 रूपये और त्रिफला चूर्ण बनाने के 2000 रूपये अलग निकल दे तो 32500 रूपये आपको शुद्ध मुनाफा होगा। हम सिर्फ 25 हजार ही माने तो भी सुबह 4 घंटे में यह बहुत अच्छा मुनाफा है।
ये कमाल के बिज़नेस आईडिया आपको जरूर पढ़ना चाहिए
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Good Valuable Informations