हम हिंदीरिमार्क डॉट कॉम पर हमेशा low investment high profit business आईडिया आपके साथ शेयर करते है। अगर आप भी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले बिज़नेस की तलाश में हैं तो आज भी हम आपको एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया के बारे में बता रहे है। आप इस बिज़नेस को गांव या शहर में बहुत ही कम पूंजी निवेश करके शुरू कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
हम आपको जिस बिज़नेस की जानकारी दे रहे है वह है पौष्टिक आटे का बिजनेस। पौष्टिक आटे की डिमांड गांवो और शहरो में बहुत ज्यादा है और आगे चलकर और भी ज्यादा डिमांड इसकी होने वाली है। पौष्टिक आटे से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके आलावा यह कोलेस्ट्रॉल और मोटापे को कम करता है और यह मधुमेह, शुगर और उच्च रक्तचाप में लाभ पहुंचाता है।
पोषक तत्वों से भरपूर आटा कैसे बनाये
पौष्टिक आटा बनाना बहुत ही सरल है, इसे बनाने के लिए जो नार्मल आटा होता है उसी में कुछ अन्य पाउडर और आटा मिलकर इसे बनाया जाता है जिससे आटे में पोषक तत्व की मात्रा बढ़ जाता है। इसके लिए पहले गेहूं को अंकुरित किया जाता है 12 घंटे गेहूं को पानी रखने के बाद छाया में सुखाया जाता है और फिर गेहू को पीस लिया जाता है।
7 किलो आटे में आधा किलो सहजन की पत्ती का चूर्ण, 1 किलो जई का आटा, आधा किलो भुनी हुई तीसी का चूर्ण, आधा किलो मेथी का चूरा, 250 ग्राम अश्वगंधा और 250 ग्राम दालचीनी का चूर्ण मिलाया जाता है।
कितना पैसा बनेगा इस बिज़नेस से
पौष्टिक आटा बिज़नेस को शुरू करने में 50,000 रूपये से 100,000 रूपये तक का खर्च आता है। कमाई के मामले में, कोई भी आसानी से एक दिन में एक हजार से दो हजार रुपये कमा सकता है। महीने में 50 हजार रूपये से 60 हजार रुपये तक कमाना आसान है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business Ideas: एक छोटे से केबिन से 50,000 महीने की कमाई होगी
- Small Business Ideas: 1 लाख महीना कामना है तो, अभी शुरू करे बिज़नेस डिमांड भी हैं
- Small Business Ideas: 30 हजार प्रति माह की कमाई के लिए ना दुकान चाहिए ना मशीन चाहिए
- Small Business Ideas: 30000 महीना कमाना है तो दिन भर काम क्यों करे, ऐसे कमाये
- Small Business Ideas: एक्सट्रा इनकम के लिए Mobile से करें यह बिजनेस, लाखों में होगी कमाई
I have no idea and no money…than. Which business…we have to start..