हमारे देश में ऐसे कितने ही लोग है जिन्हे महीने के 25 हजार रूपये कमाने के लिए रोज 10-12 घंटे काम करना पड़ता हैं। इनमे से ज्यादातर लोग तो अपना खुद का बिज़नेस करने में सक्षम भी होते है लेकिन अपने कमजोर आत्मविश्वास के कारण वो खुद का बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। कमजोर आत्मविश्वास के कारण वो अपने अंदर छुपे व्यवसायी की पहचान नहीं कर पाते है। ऐसे लोग जिंदगी भर दूसरे लोगो के लिए काम करते रहते हैं और अपना जीवन एक कर्मचारी के रूप में गुजार देते है। हमारे देश में हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बार अपने खुद का बिज़नेस शुरू करने के बारे में जरूर सोचता है की मै भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करू तो क्या कर सकता हूँ।
क्या होगा हमारा बिज़नेस आईडिया
हमें मिल्कशेक एट होम का बिज़नेस शुरू करना है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आपको कही दुकान किराये पर लेने की जरुरत नहीं है। इसे आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। बस आपको घर पर मिल्कशेक बनाना शुरू करना है। मिल्कशेक ऐसा प्रोडक्ट है जो हर समय बहुत ज्यादा डिमांड में रहता है। आप यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से तरह तरह के मिल्कशेक घर पर ही बनाना सिख सकते है। अगर इसमें आपने टेस्ट और क़्वालिटी का संगम सही कर लिया तो इससे आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है और अपनी पहचान भी बना सकते है। इस बिज़नेस को आप छोटे लेवल से शुरू करके एक बड़ा बिज़नेस बना सकते है।
घर से यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान खरीदना होगा जैसे की 1 मिक्सर ग्राइंडर, 1000 कांच की बोतल, अपना नाम और लोगो, GST नंबर, और बोतल पर अपना लोगो प्रिंट करवाना होगा। इनका सब मिलकर खर्चा मात्र 18 हजार रूपये आएगा। कच्चे माल में आपको दूध, कॉफी, मैंगो स्क्वैश, स्ट्रॉबेरी स्क्वैश, चॉकलेट पाउडर आदि लगेगा। इसके आलावा टैक्स और डिलीवरी कंपनी का चार्ज लगेगा। कुल मिलकर आपको एक बोतल मिल्कशेक बनाने पर खर्च 50 रूपये तक आएगा।
आपका प्रोडक्ट कैसे बिकेगा
यह आपका क्लाउड किचन बिज़नेस होगा जिसमे आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए जोमेटो, स्विग्गी, उबरईट्स, फ़ूडपांडा जैसी फूड डिलीवरी कंपनियों से टाईअप कर सकते है। इनकी वेबसाइट पर आपको अपने बनाये सादा मिल्कशेक, चॉकलेट मिल्कशेक, कोल्ड कॉफी, मैंगो मिल्कशेक, और स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक को लिस्ट करना होगा। जैसे ही यहाँ पर कोई व्यक्ति आपके लिस्ट किये प्रोडक्ट के लिए आर्डर देगा वैसे ही आपको अपना वह प्रोडक्ट तैयार करना है और कंपनी का कर्मचारी आपके यहाँ से प्रोडक्ट पिक करके कस्टमर के यहाँ देगा।
लोग आपका बनाया मिल्कशेक क्यों खरीदेंगे
अगर आप मार्केट रिसर्च करेंगे तो पाएंगे की बड़े बड़े ब्रांड मिल्कशेक 250 से 300 रुपये तक में बेच रहे हैं। उससे अच्छी क़्वालिटी का मिल्कशेक आप 100 रुपये में लोगो को देंगे तो इसे हर कोई व्यक्ति पसंद करेगा। फिर भी आप इस पर 50 रूपये कमाएंगे। अगर आपको मुनाफा कम लगे तो, जब लोग आपके बनाये ब्रांड को जानने लगे तक आप थोड़ी कीमत बड़ा सकते है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे की आप अपने प्रोडक्ट की कीमत कम ही रखे इससे आपका प्रोडक्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा और आपके ब्रांड को पहचान मिलेगी।
आपको अपने कॉम्पिटिटर पर हमेशा ध्यान रखना है और अपने प्रोडक्ट के लिए नयी नयी रणनीति बनाते रहना है। अगर आप सही मार्केटिंग स्ट्रेजी अपनाते है तो आप इससे महीने का अच्छा मुनाफा कमा सकते है। अगर आपको एक मिल्कशेक पर 50 रूपये बचते है और आपको रोज 30 मिल्कशेक के ऑर्डर मिलते है तो आप एक दिन में 1500 रूपये कमाएंगे यानी की महीने के 45000 हजार रूपये कमाएंगे। लेकिन हम सिर्फ 25 हजार ही माने तब भी यह एक 10 से 12 घंटे काम करने वाली नौकरी से तो अच्छा ही है।
आपने इन बिज़नेस आईडियाज को अभी तक क्यों नहीं पढ़ा, जबकि इनसे लोग अच्छा कमा रहे है
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू