Small Business Ideas: ना कोई मशीन चाहिए और ना दुकान चाहिए, कम पूंजी से अभी शुरू कीजिए

कोई भी व्यक्ति अगर नया बिज़नेस शुरू करता है तो उसके सामने दो बड़ी चुनौतियां होती है एक मशीन खरीदने की और दूसरी दुकान किराये पर लेने की चुनौती होती है। इन दोनों में ही बहुत सारी पूंजी खर्च हो जाती है। अगर आपके पास भी दुकान और मशीन के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो हम आज के इस लेख में आपके एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसमे इन दोनों की जरुरत ही नहीं है। यह बिज़नेस कम पूंजी में शुरू कर सकते है और बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

ड्राई फ्रूट्स की माँग हमारे देश में बहुत अधिक रहती है और ड्राई फ्रूट्स हमेशा ज्यादातर हाई प्रोफाइल लोग ही खरीदते है। इस बिज़नेस में मार्जिन बहुत अच्छा होता है लेकिन फिर भी ज्यादातर लोग इस बिज़नेस में सफल नहीं हो पते है। इस बिज़नेस में नए लोगो के असफल होने का मुख्य कारण यह है की वो सही जानकारी जुटाये बिना ही किसी भी थोक विक्रेता को ऑनलाइन आर्डर दे देते है। इसमें होता यह है की माल की क़्वालिटी सही नहीं होती और माल अच्छे दामों पर नहीं बिक पता है। और फिर इसी खराब अनुभव से नए लोग यह बिज़नेस छोड़ देते है।

हमारे देश में सेब, बादाम, अखरोट, केसर और चेरी की पैदावार कश्मीर में बहुत ज्यादा होती है। इसलिए अच्छी क़्वालिटी के ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए आपको सीधे कश्मीर जाना चाहिए। कश्मीर में ड्राई फ्रूट्स किशानो को आपको कही कही खोजना है आपको सीधे चले जाना है जम्मू के रघुनाथ बाजार में, यह बाजार ड्राई फ्रूट्स खरीदने का बहुत ही अच्छा बाजार माना जाता है। अगर आपने यहाँ पर सिर्फ एक सप्ताह गुजर लिया तो आप ड्राई फ्रूट्स के विशेषज्ञ बन जाएंगे।

क्वालिटी पैकिंग और ब्रांड का नाम सही रखे

अपने साथ आप यहाँ से कुछ माल लाइए और फिर आपको अपने बिज़नेस का एक अच्छा सा नाम और सुन्दर छोटे छोटे पैकेट में पैक कर ले। फिर इनकी मदद से आप आर्डर लेना शुरू कर सकते है। आप थोड़ी रीसर्च करे आपके प्राइम कस्टमर व्यापारी, अधिकारी और नेता लोग होंगे। इस बिज़नेस में आपको सफल होने के लिए सिर्फ एक क्रिएटिव पैकेजिंग और अच्छी क़्वालिटी का माल चाहिए। आपका ब्रांड नाम ऐसा यूनिक होना चाहिए जिसे लोग कभी नहीं भूले अगर आप नाम में कश्मीर जोड़ दे तो और ज्यादा अच्छा हो सकता है।

इस बिज़नेस यह आपको सबसे खास बनाएगी

आप सीधे कश्मीर से ड्राई फ्रूट्स लेकर आते है जब ये बात लोगो को पता चलेगी तो और नए लोग आपसे ड्राई फ्रूट्स खरीदने लगेंगे और आपका ब्रांड नाम बड़ा होगा। नए नए लोग आपके ग्राहक बनेंगे। जब आप इस बिज़नेस से अच्छा पैसा कमाने लगे तो उसी पैसे को निवेश करके अपने बिज़नेस को बड़ा बनाये। शहरो अधिकतर दुकानदार ड्राई फ्रूट्स अपने ही शहर के थोक विक्रेता से खरीदते है। इसलिए आपके सफल होने के चांस ज्यादा है क्युकी आप कश्मीर से सीधे ड्राई फ्रूट्स खरीदते है।

Leave a Comment