आज के वक्त में हर एक व्यक्ति का सपना होता है कि वह करोड़पति बन जाए लेकिन करोड़पति बनना इतना आसान नहीं है जितना लोगों को लगता है। इसके लिए आपको दिन रात कठिन मेहनत और संघर्ष करना होगा तभी जाकर आप करोड़पति बन पाएंगे। ऐसे में अगर आप बिजनेस के माध्यम से करोड़पति बनना चाहते हैं तो हमें आज आपको एक ऐसा जबरदस्त बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा इस बिजनेस को शुरू कर केवल 6 साल के अंदर करोड़पति बन सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में ऐसा कौन सा बिजनेस आइडिया है अगर आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिए चलिए शुरू करते हैं।
Malabar neem farming business Idea
अगर आप एक किसान हैं तो आपके लिए यह बिजनेस आइडिया सोने पर सुहागा है इसके अलावा दूसरे लोग भी इस बिजनेस आइडिया को शुरू कर सकते हैं ऐसे में अगर आप मालाबार नीम की फार्मिंग करते हैं तो आप 6 साल के अंदर करोड़पति बन जाएंगे क्योंकि बाजार में मालाबार नीम की डिमांड काफी अधिक है और लाखो रुपए में इसे बेचा और खरीदा भी जाता है।
Malabar neem पेड़ कैसे लगाएंगे
मालाबार नीम का पेड़ आप किसी भी मिट्टी में लगा सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मालाबार नीम पेड़ आसानी से और तेजी के साथ वृद्धि करता है। इसके लिए आपको अधिक पानी देने की जरूरत नहीं है। 1 एकड़ की भूमि में आप आसानी से 5000 मालाबार नीम का पेड़ लगा सकते हैं और इसके पेड़ 2 साल के अंदर 40 फुट के ऊंचाई तक जाते हैं। यही वजह है कि इनके लकड़ियों की डिमांड बाजार में सबसे अधिक है। इसकी खेती तमिलनाडु केरल और आंध्र प्रदेश राज्य में सबसे ज्यादा होती है।
Malabar neem फार्मिंग से कमाई
मालाबार नीम फार्मिंग से आप कमाई कितनी करेंगे तो हम आपको बता दें कि इस के पेड़ की कीमत लाखों रुपए होती है ऐसे में आप 1 एकड़ भूमि में 5000 पेड़ की खेती कर सकते हैं तो आप अनुमान लगा लीजिए कि आप कितना पैसा कमा सकते हैं इसलिए हम कह सकते हैं कि इसके फार्मिंग से आप तो कुछ दिनों के भीतर करोड़पति बन सकते हैं।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू