अगर आप ब्रिलिएंट और टेलेंटेड है तो आप जीरो इन्वेस्मेंट में भी अपना बिज़नेस शुरू करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते है। बहुत से लोग बिज़नेस तो करना चाहते है लेकिन पैसो की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते है लेकिन ब्रिलिएंट लोग सभी प्रकार के काम को करने की क्षमता रखते। आप हम आपको एक बिज़नेस आईडिया शेयर कर रहे है जिसमे आप महीने में सिर्फ रविवार को काम करके बहुत ही आसानी से ₹50 हजार रूपये तक या उससे भी अधिक कमा है।
बाजार में लोगो की समस्या पहले समझते है
अगर आप अपने आसपास के क्षेत्र में अध्ययन करेंगे तो आप पाएंगे की अभिभावक अपने बच्चो अच्छी शिक्षा देने के लिए उनका एडमिशन महंगे स्कूलों में करवाते है। माता पिता अपनी क्षमता से ज्यादा फीस देकर बच्चो को महंगे स्कूलों में इसलिए भेजते है की उन्हें अपने बच्चो का परिणाम अच्छा मिले लेकिन ऐसा होता नहीं है। घर पर बच्चे खाली समय में मोबाइल गेम्स और स्क्रीन देखने में बिताते है। अभिभावक चाहते है की उनके बच्चे स्क्रीन पर टाइम बिताने के बजाय कुछ ऐसा करे जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके।
Small Business Idea for Zero Investment
माता पिता की इस समस्या का समाधान कर आप अच्छा पैसा भी कमा सकते है। आप जीरो इन्वेस्मेंट में पीडी स्पोर्ट्स क्लब का अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। आप रविवार को किसी भी कॉलोनी के पार्क, कम्युनिटी हॉल या कालोनी में किसी खाली जगह में शुरू कर सकते है। अगर ये जगह आपको फ्री में कुछ घन्टो के लिए मिल जाए तो बहुत अच्छा है नहीं तो इसके लिए कुछ पैसे भी दे सकते है। आप इस क्लब को हर रविवार लगाएंगे और बच्चो के लिए ऐसे गेम और इवेंट कराएँगे जिससे बच्चो की पर्सनैलिटी डेवलप हो एवं याददाश्त मजबूत हो सके, जिससे बच्चो में प्रश्नों के उत्तर देने की क्षमता बढे।
इस बिज़नेस से आप कितने पैसे कमा सकते है
अगर आप इस बिज़नेस में माता पिता से 1000 रूपये 4 रविवार की फीस लेते है तो भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है। अगर आप एक बच्चे से पीडी स्पोर्ट्स क्लब के लिए 1000 रूपये फीस लेते है और आपके क्लब में 50 बच्चे हो जाते है तो आप 50 हजार रूपये महीना तक कमा सकते है। कोई भी माता पिता अपने बच्चो के व्यक्तित्व विकास के लिए इतनी फीस देने में संकोच नहीं करेंगे।
ऐसे ही नए बिज़नेस आईडिया यहाँ देखिये
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू
Yes
Good Idea 💡💯
What is to be done in PD sports class