अगर आप भी 10 से 12 घंटे की नौकरी से परेशान है और अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है, लेकिन ज्यादा पूंजी नहीं होने के कारण या सही बिज़नेस आईडिया नहीं होने के कारण अपना बिज़नेस शुरू नहीं कर पा रहे है तो ये लेख आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा सर्विस आधारित बिज़नेस बता रहे है जिसमे ना तो आपको कोई मशीन खरीदनी है और ना ही माल खरीदना है। इसे आप अपने घर से ही जीरो इन्वेस्मेंट से शुरू कर सकते है। इसमें आपको सप्ताह में सिर्फ़ 4 घंटे काम करना है जिससे की आप बहुत ही आसानी से महीने के ₹50 हजार तक की इनकम कर सकते हैं।
पहले लोगो की समस्या समझते है
आज के समय में शहरो की जनसंख्या से साथ साथ बाजार में दुकाने भी बहुत तेजी बढ़ रही है। हर दिन छोटी दुकानों से लेकर बड़े बड़े स्टार्टअप शुरू हो रहे है। बाजार में डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर से साथ ही नए नए प्लेयर बाजार में काम कर रहे है। गलियों और मोहल्लों के छोटे छोटे दुकानदार शहर के बड़े दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर से सामान उधर लेते है। उधारी का मौखिक समझौता होता है और एक कॉपी में दुकानदार हिसाब-किताब रखते है। लेकिन बहुत से लोग विश्वास का फायदा उठाते है, और उधारी नहीं देते है।
बैंकिंग सेक्टर में तो ये व्यवस्था है की कोई व्यक्ति ऋण नहीं लौटाता है तो उसकी जानकारी सिविल स्कोर में रिकॉर्ड हो जाती है, लेकिन इन दुकानदारो के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण लोग उधारी नहीं चूकते है और ये दुकानदार नुकसान उठाते है। लोग एक दुकानदार की उधारी खाकर दूसरे दुकानदार पास उधार लेने चले जाते है और उनकी भी उधारी खा जाते है।
अब आपको क्या बिज़नेस करना है
आपको Defaulters Ledger Book का बिज़नेस शुरू करना है इसमें आप अपने शहर सभी दुकानदारों से डाटा लेकर एक सूची तैयार करेंगे। आपकी सूचि तैयार होने के बाद आप दुकानदारों को बताये की आप डिफॉल्टर लेजर बुक का काम कर रहे है। इससे दुकानदार को यह लाभ होगा की जब भी कोई व्यक्ति किसी दुकानदार की उधारी नहीं चुकायेगा तो उसका नाम इस बुक में होगा जिससे सभी दुकानदारों को उस व्यक्ति के बारे में पता चल जायेगा। फिर उस व्यक्ति को कोई उधारी नहीं देगा तो उसे डिफॉल्टर लेजर बुक से अपना नाम हटवाने के लिए पुराने दुकानदार की उधारी चुकानी होगी।
5 लाख की आबादी वाले शहर में करीब 5 से 6 हजार दुकानें तो ही होती हैं। आपको अपने बिज़नेस के लिए मात्र 500 दुकाने चाहिए। ये दुकानदार आपकी डिफॉल्टर लेजर बुक के सदस्य होंगे। आप इस बुक को दुकानदार से पास हप्ते में एक बार भेजेंगे जो की पीडीएफ फॉर्मेट में होगी, जिसमे दुकानदार नए नाम भी एड कर सकते है। आप डिफॉल्टर लेजर बुक के लिए ₹२५ चार्ज लेंगे जिससे आपको महीने के ₹50,000 की कमाई होगी। इसमें आपको खर्च कुछ भी नहीं आएगा। इसे आप जीमेल या व्हाट्सएप, टेलीग्राम के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट को दे सकते है।
ऐसे ही कमाल के और भी नए बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू