राशन कार्ड में नए सदस्य का ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े 2022

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े 2022: राशन कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जिसके द्वारा हम आसानी से कम रुपए में खाने की वस्तु जैसे चावल दाल और जो भी हमारे दैनिक जरूरत की चीजें हैं उसे हम खरीद सकते हैं इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी आमदनी बहुत ही कम है तो सरकार ऐसे लोगों को फ्री में आना आज प्रदान करती है इसलिए राशन कार्ड का होना हमारे लिए बहुत ही आवश्यक है इसके द्वारा अनेकों प्रकार के सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं ऐसे में अगर आपके घर में राशन कार्ड है और आप राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है अगर इसके बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं मैं आपसे अनुरोध करूंगा इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े-

दोस्तों अगर आपके घर में कोई सदस्य है और उसका नाम राशन कार्ड से कट गया है या आप अपने कोई घर के सदस्य का राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ना चाहते हैं तो आज की तारीख में इसकी प्रक्रिया काफी आसान हो गई है आप घर बैठे राशन कार्ड में अपने घर के किसी भी सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं। अगर आप उसके प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो मैं आपको अगले पैराग्राफ में इसकी प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा-

राशन कार्ड में ऑनलाइन घर के किसी सदस्य का नाम जोड़ने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे-

यदि नवजात शिशु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज-

  • माता पिता राशन कार्ड
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र
  • माता-पिता का आईडी प्रूफ जैसे वोटर कार्ड

परिवार वधु का नाम जोड़ने के लिए दस्तावेज –

  • शादी का प्रमाण पत्र (मैरिज सर्टिफिकेट )
  • पति का मूल राशन कार्ड
  • माता-पिता के राशन कार्ड से नाम कटने  का प्रमाण पत्र
  •  आधार कार्ड

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ने से क्या लाभ प्राप्त होंगे-

  • राशन कार्ड में घर के किसी नए मेंबर का नाम जोड़ने से नया सदस्य के हिस्से का अनाज आपको प्राप्त होगा I
  • जैसा कि आप लोग जानते हैं कि देश में करो ना महामारी के समय प्रधानमंत्री के द्वारा गरीब मुक्त राशन योजना की शुरुआत की गई थी जिसके तहत प्रत्येक परिवार के सदस्य को 5 किलो अनाज मुफ्त में वितरित किया गया था इसलिए आपके पास अगर राशन कार्ड अधिक होगा तो आप अधिक मात्रा में अनाज प्राप्त करेंगे
  • यदि आपके घर में छोटा बच्चा है तो उसको स्कूल में छात्रवृत्ति सरकार की तरफ से प्रदान की जाएगी I
  • तेरी आपका नाम राशन कार्ड में रहेगा तो आपको सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाल योजना का लाभ मिल पाएगा
  • सब्सिडी का लाभ उठा सकते है।
  • राशन कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो इस बात को साबित करता है कि आप उस देश के निवासी है
  • यदि आपके पास राशन कार्ड है तो आप अपने सरकारी दस्तावेज बना सकते है।
  • राशन कार्ड में नाम होने से बहुत से गरीब लोगो को लाभ प्राप्त होता है।
  • यदि आप एससी, एसटी या ओबीसी जाति के है और आपका नाम राशन कार्ड में है तो आप स्कूल कॉलेज में छात्रवृति या कम शुल्क देकर एडमिशन ले सकते हैं
  • गार्ड के द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को सरकार फ्री में अनाज प्रदान करती है ताकि इनके जीवन के स्तर को ऊंचा किया जा सके I

राशन कार्ड में ऑनलाइन किसी का नाम कैसे जोड़ेंगे-

राशन कार्ड में ऑनलाइन अपने घर के किसी भी मेंबर का नाम जोड़ने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार ऑनलाइन अपने घर के किसी भी मेंबर का नाम जोड़ने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है आइए जाने-

  • सबसे पहले आप अपने राज्य के खाद आपूर्ति विभाग के ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट करेंगे
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यदि आप पहले से पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लें।
  • इसके बाद आपके सामने परिवारों के सदस्य के नाम जुड़ने के विकल्प दिखाई पड़ेंगे उस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा आपको पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी सबसे महत्वपूर्ण बात की आप जो भी जानकारी देंगे वह सही तरीके से दे नहीं तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा
  • राशन कार्ड में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसे अपलोड करना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात कि आपको वेबसाइट के ऊपर ही जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट है उसके की लिस्ट मिल जाएगी बाप अपना आवेदन पत्र जमा कर दें I
  • उसके बाद आपको एक पावती नंबर मिलेगा जिससे की आप अपने आवेदन की status जांच सकते है।
  • 1 महीने के बाद डाक के माध्यम आपके घर में राशन कार्ड खाद आपूर्ति विभाग के द्वारा भेज दिया जाएगा I 

राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम ऑफलाइन तरीके से कैसे जोड़े-

राशन कार्ड में अगर आप ऑफलाइन तरीके से अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी खाद आपूर्ति विभाग के दफ्तर जाना होगा वहां पर आप को एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा जहां पर आपको भी प्रकार के जरूरी जानकारी का विवरण देना होगा और आप जिस परिवार के सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़ना चाहते हैं उस से जुड़ा हुआ डॉक्यूमेंट आपको वहां पर अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर खाद आपूर्ति विभाग के दफ्तर में जमा कर देना होगा और साथ में आवेदन शुल्क भी आपको यहां पर देना होगा I आपके द्वारा आज जमा किया गया आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर 2 हफ्ते आप अपना राशन कार्ड प्राप्त कर पाएंगे I

के अलावा अगर आप चाहे तो अपने नजदीकी राशन डीलर के पास जा कर दिए अपने राशन कार्ड में जिस सदस्य का नाम आप जुड़ना चाहते हैं उसे जुड़ा हुआ डॉक्यूमेंट आप उसे दे सकते हैं और फिर वह आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट और आवेदन पत्र को खाद आपूर्ति विभाग में ले जाकर जमा कर देगा I

Ration Card Helpline Number

राशन कार्ड बनाने से संबंधित अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या है या शिकायत है तो इसके लिए आप राशन कार्ड के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर फोन कर कर अपनी समस्या और शिकायत का निवारण कर सकते हैं।

राज्य अनुसार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट

यहाँ पर आपको राज्य वाइज राशन कार्ड की जानकारी के लिए उनकी आधिकारिक वेबसाइट दी गयी है। आप जिस भी राज्य के है उस राज्य की वेबसाइट चेक करे यदि आपको राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम दर्ज करना हो तो आप बहुत ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन इस कार्य को कर सकते है।

राज्यआधिकारिक वेबसाइट
अरुणाचल प्रदेशhttp://arunfcs.gov.in/rationcard.html
असमhttps://fcsca.assam.gov.in/
आंध्र प्रदेशhttps://epds2.ap.gov.in
बिहारhttp://epds.bihar.gov.in
चंडीगढ़https://epds.nic.in/CHD/epds
छत्तीसगढ़https://khadya.cg.nic.in/
गुजरातipds.gujarat.gov.
गोवाhttp://goacivilsupplies.gov.in/
दिल्लीhttps://nfs.delhi.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://epds.co.in/
हरियाणाhttps://hr.epds.nic.in
झारखंडaahar.jharkhand.gov.in
कर्नाटकahara.kar.nic.in
केरलhttps://civilsupplieskerala.gov.in
महाराष्ट्रrcms.mahafood.gov.in
मध्य प्रदेशhttp://samagra.gov.in
मेघालयhttp://megfcsca.gov.in/
मणिपुरhttp://epds.nic.in/MNRPT/epds#
मिजोरमmizorampds.nic.in
नागालैंडhttp://fcsnagaland.gov.in
उड़ीशाhttp://pdsodisha.gov.in
पंजाबfoodsuppb.gov.in
राजस्थानhttp://food.raj.nic.in
सिक्किमhttp://sikkimfcs-cad.gov.in/
तमिलनाडुwww.tnpds.gov.in
तेलंगानाwww.tnpds.gov.in
उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in
त्रिपुराhttp://fcatripura.gov.in/
उत्तराखंडhttps://fcs.uk.gov.in/
पश्चिम बंगालhttps://wbpds.gov.in

3 thoughts on “राशन कार्ड में नए सदस्य का ऑनलाइन नाम कैसे जोड़े 2022”

Leave a Comment