4 लाख से 1 करोड़ कैसे बनाएं, महेश कौशिक की MTF विधि से शेयर मार्केट से

Mahesh Kaushik MTF method

शेयर मार्केट में निवेश से बड़ी राशि कमाना बहुत लोगों का सपना होता है, लेकिन यह कैसे किया जाए, यह सवाल हमेशा सबसे बड़ा होता है। Mahesh Kaushik द्वारा दी गई MTF (मार्जिन ट्रेडिंग फैसिलिटी) विधि से निवेशकों को एक रास्ता मिलता है जिससे वे मात्र 5 साल में 4 लाख रुपये को 1 करोड़ तक पहुंचा सकते हैं। आइए इस अनोखी MTF तकनीक को विस्तार से समझें।

महेश कौशिक की MTF विधि क्या है?

महेश कौशिक जी ने एक बहुत ही बढ़िया विधि बताई है। MTF, यानि Margin Trading, एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप ब्रोकर की मदद से मार्जिन के आधार पर शेयर खरीद सकते हैं। महेश कौशिक के अनुसार, इस विधि का समझदारी से उपयोग करके आप शेयर बाजार में बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। अगर आपके पास 4 लाख रूपये है और आपका ब्रोकर 3.5% भी लिमिट देता है और उस पर अगर लगभग सालाना 9.5% ब्याज लेता है, तो आप आसानी से 18 लाख रूपये तक की ट्रेडिंग कर सकते है। इस विधि से पैसे का उपयोग करके आप मात्र 5 साल में 1 करोड़ रूपये तक कमा सकते है। इसकी विधि आगे दी गयी है।

जुड़ें हमारे स्टॉक चैनल से

       

पाए डेली स्टॉक मार्केट अपडेट्स और सीखे शेयर मार्केट के बारे में जल्द हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

कैसे शुरू करें?

  • सबसे पहले तो आपको अपने 4 लाख रूपये को 60 बराबर भागो में बाटना है 400000/60 = 6666 रूपये होते है।
  • 6666 रूपये आपके + 3.5% ब्रोकर लिमिट देगा (16665 रूपये ) = यानी टोटल आप 6666 रूपये लगाकर 23331 रूपये से ट्रेडिंग करेंगे।
  • रोज आपको दिन में 3 ट्रेड 23331 रूपये से (शेयर / ईटीएफ और गोल्ड /सिल्वर) में ट्रेड करना है। कौन से शेयर, ईटीएफ में इन्वेस्टमेंट करना है इसकी डिटेल्स निचे दी गयी है।
  • फिर जैसे ही किसी ट्रेड में 3% का प्रॉफिट आ जाये आपको सेल कर देना है जो की आसानी से 20 दिन के अंदर आ जाता है।
  • 20 दिन से ज्यादा आपको मार्जिन वाला स्टॉक नहीं रखना है अगर उसमे 3% प्रॉफिट ना आये तो आपको उसकी डिलीवरी ले लेना है।
  • 14 ट्रेड से ज्यादा की डिलीवरी नहीं लेना है।

ये स्टॉक करे सेलेक्ट

महेश चंद्र कौशिक जी ने एक एक्सेल फाइल बनाई है जिसमे आपको कौन सा स्टॉक लेना है वो ऑटोमेटिक डेली अपडेट होता है। तीनो शॉप में उन्होंने टॉप 3 स्टॉक सेलेक्ट करने के लिए एक्सेल में फार्मूला लगाया है जिसका डाटा आपको यहाँ मिल जायेगा। आप बिना एक्सेल फाइल खोले ही डेली इस पेज के माध्यम से ऑटोमेटिक अपडेट स्टॉक देख सकते है।

आज के तीनो शॉप से सुझाये गए स्टॉक यहाँ देखे (डाटा लोड होने में थोड़ा टाइम लग लगता है, अगर डाटा नहीं दिखाई दे तो थोड़ा इंतजार करे )

समझते है आपको कितना प्रॉफिट होगा ब्याज निकलने के बाद

  • अगर आपका ब्रोकर मार्जिन ट्रेडिंग पर 9.5% ब्याज लेता है तो आपको 16665 रूपये पर डेली 4.33 पैसे ब्याज लगेगा। अगर 20 दिन तक भी आपको 3% प्रॉफिट नहीं होता है तो आपका ब्याज लगेगा 86.60 रूपये।
  • प्लेज चार्ज 47.20 रूपये और ब्रोकरेज 65 रूपये
  • कुल चार्ज 198.80 रूपये।
  • 3% प्रॉफिट मार्जिन ट्रेड पर होता है 669.93 रूपये प्रॉफिट मिला जिसमे से 198.80 चार्ज हटाने पर हमें 501.13 रूपये नेट प्रॉफिट मिला।
  • 501.13 रूपये में से 20% यानी 100 रूपये आपको अपने खर्चे पानी के उपयोग में ले लेना है।
  • बचे 401 रूपये को आपको अपने 4 लाख में जो रूपये बचे है उसमे जोड़ लेना है फिर उससे आपको अगली ट्रेड लेना है।
  • हर ट्रेड में आपको जो नेट प्रॉफिट हो उसमे से 20% रूपये अपने ऊपर खर्च करना है और बचे पैसे अगली ट्रैड में जोड़ते जाना है।
  • ऐसे आपको 3500 ट्रेड करना है और आपको 1 करोड़ का प्रॉफिट होगा।

निवेश प्रक्रिया समझते है चरण दर चरण

  1. वैसे तो आप इस विधि का उपयोग करके कम निवेश से भी शुरू कर सकते है लेकिन कुछ समय के बाद उसमे आपको प्रॉब्लम आएगी इसलिए शुरुआत में 4 लाख रुपये से करें।
  2. ब्रोकर से 3.5% मार्जिन का लाभ उठाकर अधिक शेयर खरीदें। इस प्रक्रिया में लाभ मार्जिन अधिक होता है।
  3. नियमित रूप से अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करें और जल्दबाजी में कोई भी ट्रेड ना ले।
  4. महेश कौशिक जी की गूगल फाइनेंस शीट यहाँ क्लिक करके देखे और उसी में से शेयर ख़रीदे।
  5. महेश कौशिक की सलाह है कि निवेशकों को मार्केट और अपनी होल्डिंग्स पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि अनावश्यक जोखिम से बचा जा सके और कभी भी नुकसान में शेयर ना बेचे।

लाभ और सावधानियाँ

  1. ट्रेड हमेशा गूगल फाइनेंस शीट में दिखाए गए टॉप शेयर, ईटीएफ और गोल्ड में ही करे।
  2. एक दिन में आपको 3 पोजीशन से ज्यादा नहीं बनानी है।
  3. जैसे ही 3% प्रॉफिट हो आपको एग्जिट करना है ज्यादा लालच नहीं करना है।
  4. ट्रेड हमेशा 2:30 बजे से 3:30 बजे के बिच में करे।
  5. आपको 5 साल में अपने खर्चे पानी के पैसे इसमें लगभग 25 लाख अलग से मिल जाते है।
  6. इसमें पुरे 20 दिन का ब्याज जोड़ा गया है अगर आप 3 दिन में ही प्रॉफिट बुक कर लेते है तो आपको 17 दिन का ब्याज भी खर्चे पानी में जुड़ जायेगा।
  7. किसी शेयर में 3% से ऊपर प्रॉफिट मिले तो वो भी आपको अलग निकल लेना है खर्चे पानी के लिए।

महेश कौशिक की MTF विधि एक प्रभावी तरीका है जिससे आप शेयर बाजार में 4 लाख रुपये को 5 साल में 1 करोड़ तक पहुंचा सकते हैं, बशर्ते आप अनुशासन और धैर्य के साथ निवेश करें। MTF विधि को समझदारी और समझ के साथ अपनाने पर निवेशकों को एक सुनहरा अवसर मिल सकता है।