बिज़नेस हमेशा ऐसा शुरू करे जिसे समय के साथ साथ बड़ा बिज़नेस बनाया जा सके फिर चाहे बिज़नेस कितना ही छोटा क्यों ना हो। ऐसे बिज़नेस की शुरुआत करनी चाहिए से समय आने पर ग्रो किया जा सके। हम जिस बिज़नेस के बारे में आपको आज बता रहे है वह बहुत छोटे स्तर से मात्र 2000 रूपये में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में आप मात्र 2 घंटे रोज काम करके 500 रूपये की कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में असली कमाई 3-4 महीने बाद से शुरू होगी।
वेट मशीन से कैसे शुरू करे लाखों का कारोबार
समझिये इस छोटे बिज़नेस को कैसे आप लाखो बिज़नेस बना सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको डेली मॉर्निंग में 2 घंटे का समय निकालना है। आप और अच्छी कमाई करना चाहते है तो शाम को भी 2 घंटे टाइम दे सकते है। क्युकी बहुत से लोग मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा पते है तो वो शाम को घूमने निकलते है। आपको एक वजन मापने की मशीन खरीदना होगा जिसे अपनी बाइक पर बैग में कही लेकर जा सकते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowआपको सुबह वजन मापने की मशीन के साथ किसी ऐसी जगह पर जाना है जहा बहुत ज्यादा संख्या में लोग घूमने आते हो। एक अच्छी जगह देख कर मशीन वह रख ले। सेहत की चिंता करने वाला हर व्यक्ति मॉर्निंग वॉक के बाद अपना वजन मापना चाहता है। ऐसे सभी व्यक्ति आपके पास वजन मापने आएंगे। अगर आपके पास रोज 100 व्यक्ति भी आते है तो आपको 500 रूपये मिलेंगे लेकिन ये 500 रूपये रोज का आपका लक्ष्य नहीं है।
ऐसे होगी लाखो के बिज़नेस की शुरुआत
कुछ ही दिनों में लोग आपके जानने लगेंगे जिससे आपको यह पता चलेगा की कौन कौन व्यक्ति ऐसे है जो अपना वजन कम करने के प्रति गंभीर है। और वो वजन कम करने की जो प्रकिया अपना रहे है वो कितनी कारगर है, वह रिजल्ट दे रही है या नहीं। आपका बिज़नेस वैसे ही है जैसे डॉक्टर मुफ्त मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन करते है। अब आप कोई अच्छी और परिणाम देने वाली वजन घटाने की आयुर्वेदिक दवाएं बेच सकते है और उनकी समस्या का समाधान कर सकते है।
यहाँ और भी कमाल के स्माल बिज़नेस आईडिया है
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply