Small Business Ideas: 5 हजार में पार्ट टाइम शुरू करें, हर महीने होगी बंपर कमाई

अगर आपके पास कोई ऐसा यूनिक बिज़नेस आईडिया हो जो लोगो की कोई ना कोई समस्या हल करता हो तो उस बिज़नेस के सफल होने के चांस बहुत ज्यादा होते है। उस बिज़नेस आईडिया से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है। आज हम एक ऐसा बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे आप नौकरी के साथ पार्ट टाइम में बहुत ही कम पूंजी में शुरू करके महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हो। इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है।

अगर आप थोड़ा बहुत डेकोरेशन करना जानते है तो आप अपना एक गिफ्ट बास्केट (Gift Basket) तैयार करने का बिज़नेस शुरू करके महीने में बहुत ही अच्छी कमाई पार्ट टाइम में घर बैठे शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने में आपको मात्र ५ हजार रूपये का खर्च आएगा। देखा जाए तो आज के समय में अधिकतर लोग अपने जान पहचान के लोगो को खास मौको पर गिफ्ट बास्केट देते हैं। इस बिज़नेस की सबसे खास बात है की इसमें लोग मोल-भाव बिलकुल भी नहीं करते है।

बिज़नेस बहुत ही सिंपल है आपको गिफ्ट बास्केट बनाने के लिए मार्केट से कुछ बास्केट और गिफ्ट खरीदने होंगे और इन बास्केट में गिफ्ट को पैक करके बास्केट को अच्छे से डेकोरेट करके लोगो को देना है। आज के समय में बाजार में गिफ्ट बास्केट बिज़नेस की बहुत डिमांड है। इस बिज़नेस को आप अपने घर पर ही बहुत आसानी से शुरू कर सकते है। सगाई, शादी, बर्थडे, एनिवर्सरी और ऐसे ही कई खास मौकों पर गिफ्ट बास्केट की डिमांड होती है।

अच्छी अच्छी कम्पनिया भी इस बिज़नेस में आ गयी है लेकिन आप लोकल मार्केट में इसे बहुत अच्छे से चला सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कुछ सामान खरीदना होगा जो लगभग 5 हजार रूपये तक आएगा। जैसे की जैसे सजावटी सामग्री, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, ज्वेलरी के पिस्स, Sticker, पैकेजिंग सामग्री, फैब्रिक पीस, कैची, पतला तार, वायर कटर, पेपर श्रेडर, मार्कर पेन, कार्टन स्टेपलर, कलरिंग टेप और गोंद आदि। इस सब सामान को आप अपने लोकल मार्केट से खरीद सकते है।

Leave a Comment