कोई ऐसा स्माल बिज़नेस शुरू करना चाहते हो जिसे घर से शुरू कर सके और जिसमे मार्जिन बहुत ही अच्छा हो तो यह एक Small Business Idea बहुत ही कमाल का है। इस बिज़नेस को छोटे स्तर से शुरू करके इसे आप बहुत ही जल्दी एक बड़े बिज़नेस में बदल सकते है, क्युकी इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ही ज्यादा है। प्रोडक्ट को तैयार करके आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह सेल कर सकते है। इस प्रोडक्ट की ऑनलाइन डिमांड बहुत ज्यादा है और आसानी से बिकता भी है। आप इसे हमारे देश के आलावा विदेशो में भी आसानी से सेल कर सकते है। हमारे देश में अभी इस बिज़नेस में ज्यादा लोग काम नहीं कर रहे है।
आप इस Business Idea के बारे में किसी भी प्रकार की मानसिकता सेट करे उससे पहले इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े, क्युकी अंत तक पढ़ने के बाद आपकी सोच बदल जाएगी। आपको इस बिज़नेस की जो मूल बात है उसे समझना होगा। हम लक्जरी बाथ सोप बनाने के बिज़नेस के बारे में बात कर रहे है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की आवश्यकता नहीं होगी। लक्जरी बाथ सोप को आप कीमत से 10 गुना अधिक मूल्य में बेच सकते है और यह आसानी से बिकती भी है।
साबुन के मार्केट में तो बहुत कॉम्पिटिशन है शायद आप यही सोच रहे होंगे। और यह सही बात भी है की साबुन बनाने के काम में बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है, लेकिन लक्जरी बाथ सोप एक अलग ही केटेगरी है जिसमे बहुत ही कम प्रतिस्पर्धा है। अगर बड़े ब्रांड की बात करे तो इसमें अभी सिर्फ DOVE कंपनी ही लक्जरी बाथ सोप बनाती है। इसके अलग आप जो भी नाम ले रहे रहे वो अधिकांशतः टॉयलेट सोप बनाते है जिसमे कम्पटीशन है।
यूट्यूब पर आपको हजारो ऐसे ट्यूटोरियल मिल जायेंगे जिनसे आप लक्जरी बाथ सोप बनाना सिख सकते है। हम यहाँ साबुन कैसे बनाना है यह नहीं बताएँगे बल्कि हम इस बिज़नेस के दूसरे पहलु पर बात करेंगे। अगर आप इस बिज़नेस को एक सफल बिज़नेस बनाना चाहते है तो यहाँ आपको कुछ अलग करना होगा। जैसे की साबुन का रंग ऐसा चुने को लोगो को आकर्षित करे, अलग अलग त्योहार और सीजन के हिसाब से रंगो का चयन कर सकते है, दूल्हा-दुल्हन और शादीयो के लिए गोल्डन और सिल्वर कलर चुने, साबुन की खुशबू का विशेष ध्यान रखे और सबसे खास है साबुन की पैकेजिंग।
भारत में बहुत ही कम लोग है जो लक्जरी बाथ सोप बनाने का काम कर रहे है लेकिन जो भी ये काम कर रहे है वो बहुत ज्यादा प्रॉफिट कमा रहे है और अपने बिज़नेस को ग्रो कर रहे है। सोशल मीडिया पर कुछ पैसे खर्च करके आप बहुत ही अच्छी क्वांटिटी में साबुन बेच सकते है। थोड़े अलग तरीके से अगर आप यह बिज़नेस करते है तो यह एक उत्कृष्ट विकल्प हो सकता है।
ये नए स्माल बिज़नेस आईडिया के बारे में आप क्यों नहीं पढ़ रहे है
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू