Small Business Ideas: ₹40 हजार महीने से शुरू करे, 1 लाख प्रतिमाह मुनाफे वाला बिज़नेस

small business idea 10 thousand a week

यदि आप कोई बिज़नेस शुरू करने का मन बना रहे है ,तो यह बहुत अच्छी बात है। क्युकी जो लोग जीवन में नई उचाईयो तक पहुंचना चाहते है वो नौकरी के दम पर यह नहीं कर सकते है। किसी भी बिज़नेस को शुरू करने पर आज के समय में उससे बहुत अच्छी आय का स्रोत शुरू हो सकता है। हम जो आपको बिज़नेस बता रहे है उसे आप कम पूंजी होने पर भी शुरू कर सकते है जिससे शुरू में तो आप सप्ताह के ₹10 हजार तक कमाएंगे लेकिन आगे चलकर इससे आप 1 लाख रूपये महीने या उससे भी ज्यादा कमा सकते है। आइए इस बेहतरीन स्माल बिज़नेस आईडिया के बारे में आपको हम विस्तार से बताते है।

बिज़नेस आईडिया से पहले लोगो की समस्या क्या है ये समझे

शहरो में कारपेंटर, क्लीनर, इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर का काम लगभग सभी घरो में रहता ही है। जब भी किसी व्यक्ति को इनका काम पड़ता है तो सबसे पहले वह व्यक्ति अपने जानने वाले व्यक्ति से पूछता है की क्या आप किसी को जानते है तो वह व्यक्ति किसी का नाम बता देता है। लेकिन जब भी वह व्यक्ति आपके यहाँ आएगा तो सबसे पहले वह आपसे विजिटिंग चार्ज की मांग करेगा। चाहे आपका काम कितनी ही छोटा क्यों ना हो। विजिटिंग चार्ज लगभग ₹200 रूपये के आसपास होता है। जब आप विजिटिंग चार्ज का कारण पूछोगे तो जबाब मिलेगा पेट्रोल डीजल बहुत महंगा है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

यह समस्या को देखते हुए आप यह बिज़नेस शुरू करे

हर व्यक्ति की इस समस्या का समाधान करके आप पैसे कमा सकते है। आपको एक ऐसी टीम बनाना है जिसमे कारपेंटर, क्लीनर, इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर शामिल होंगे। एक पुरानी कार या ऑटो किराए पर रख सकते है या खरीद सकते है। इस कार में आपकी टीम के साथ उनके सभी औजार और यूनिफॉर्म होगी। साथ ही आपको अपनी कार या ऑटो में अपने विजिटिंग कार्ड, जो आप काम करेंगे उसके पैम्फलेट, बैनर, टूलबॉक्स और स्टैंडी जैसी सामग्री होगी।

अब करना क्या है

हप्ते में अपनी इस टीम को लेकर आपको किसी हाई सोसाइटी वाली कॉलोनी में जाना है और वहा के लोगो से बात करना है बताना है की आप बिना विजिटिंग चार्ज लिए सिर्फ ₹150 सर्विस चार्ज में काम करेंगे। आपका यह सर्विस चार्ज सुनकर सभी लोग अपने घरो के छोटे-मोटे जितने भी काम है उन्हें सही करवा लेंगे। आपके पास जितनी भी सर्विस है उसमे क्लीनिंग की सर्विस बहुत ही अच्छी होनी चाहिए क्युकी इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इस सर्विस के लिए आप एक प्रेशर मशीन भी अपने साथ टूलकिट में रख सकते है।

आपकी टीम ₹150 सर्विस चार्ज लेकर एक दिन में अगर 100 लोगो को सर्विस प्रदान करते है तो आपके कुल ₹15,000 हो जाते है। अगर आप ₹5 हजार टीम और अन्य खर्चे निकाल दे तो भी आपको ₹10000 का मुनाफा होता है। जैसे जैसे आप काम करते चले जायेंगे वैसे वैसे आपको पता चलेगा की लोगो को सबसे ज्यादा किन सामन की जरुरत होती है अगर वो भी आप अपने साथ रखेंगे तो उसका कमिशन अलग से मिलेगा।