आप कुछ अलग करना चाहते है और आप एक क्रिएटिव व्यक्ति है तो आपको बिज़नेस में किसी की नक़ल करने की आवश्यकता नहीं है। यहाँ एक ऐसा बिज़नेस आईडिया है जिसमे आप अपनी क्रिएटिविटी का सही उपयोग करके उसकी सही कीमत पा सकते है। यह बिज़नेस आप सिर्फ ₹50 हजार की एक मशीन के साथ शुरू कर सकते है और इससे आप प्रतिदिन लगभग ₹2500 तक की इससे इनकम कर सकते है।
इस प्रोडक्ट की बहुत है डिमांड
यह बिज़नेस एक ऐसे प्रोडक्ट से सम्बंधित है जिसकी इस समय मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और आने वाले समय में इसकी डिमांड ज्यादा तेजी से बढ़ेगी। हम Co2 वॉल क्लॉक के बारे में बात कर रहे है। आज के समय में लोग अपने घर और ऑफिस के इंटीरियर पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च करते है। घर के इंटीरियर को Co2 वॉल क्लॉक और भी ज्यादा खूबसूरत बना देती है। इस क्लॉक को कस्टमाइज करवाने के लिए लोग बहुत भटकते है या उन्हें ज्यादा दूर बड़े शहरो में जाना होता है। लोग बड़ी बड़ी कंपनीयो द्वारा डिजाइन की हुई वॉल घड़ी की अपेक्षा कस्टमाइज़ की हुयी Co2 वॉल क्लॉक को अपने घर की दीवार पर लगाना पसंद करते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowपूरा खेल आपकी क्रिएटिविटी का है
Co2 Wall Clock बनाने के लिए आपको CO2 लेजर कटिंग मशीन की आवश्यकता होगी। इस मशीन की बाजार में कीमत लगभग 50 हजार रूपये के आसपास है। इस मशीन के द्वारा आप 2500 रूपये में बिकने वाली वाल क्लॉक को सिर्फ 250 रूपये में बना सकते है। Co2 Wall Clock में पूरी कीमत आपकी क्रिएटिविटी की होती है। आप जितनी यूनिक और खूबसूरत घडी इससे बनाएंगे कीमत भी उतनी ज्यादा होती है। इस मशीन में किसी भी क्लॉक को कस्टमाइज करना बहुत सरल काम है इसे लिए कोई राकेट साइंस नहीं चाहिए। यह पूरा बिजनेस इस बात पर निर्भर करता है की आपकी बनाई गयी डिजाइन कैसी है।
इसमें कमाई कितनी होगी
अगर एक घडी को कस्टमाइज करने में लगने वाले समय की बात करे तो कोई भी अच्छा ग्राफिक डिजाइनर इसे सिर्फ 30 मिनिट में डिजाइन कर सकता है। फिर 10 मिनिट में मशीन अपना काम कर देती है और लगभग 10 मिनट का समय ही फाइनल फिनिशिंग में लगेगा। यानी हमारी एक Customize CO2 दीवार घड़ी लगभग तैयार होने में 50 मिनट का समय लेगी। आप एक दिन में 5 Co2 Wall Clock बहुत आसानी से बना सकते है। अगर आप एक घडी पर अपना 500 रूपये का मार्जिन रखे तो आपकी एक दिन की कमाई 2500 रूपये होती है। यानी आप एक महीने में ₹75 हजार की कमाई कर सकते है।
और भी एक से एक बिज़नेस आईडिया आपको यहाँ मिलेंगे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply