हिंदी रिमार्क पर हम आपके लिए हमेशा नए नए बिज़नेस आईडिया लेकर आते रहते है। अगर आप कोई नए और यूनिक बिज़नेस की तलाश में है तो हम आपको आज इस लेख में एक यूनिक बिज़नेस आईडिया शेयर कर रहे है। हमारा मानना है की अगर आप कोई ऐसा बिज़नेस शुरू करते है जिसमे लोगो की प्रॉब्लम सॉल्व होती हो, तो उसके सफल होने की ज्यादा उम्मीद होती है। हम आपको जो आईडिया बता रहे है उसमे कॉम्पिटिशन तो बिलकुल भी नहीं है। बिज़नेस के लिए एक 10×10 की शॉप पर्याप्त है जिससे आप 50000 रूपये प्रतिमाह कमा सकते है।
पहले समझते है लोगो की प्रॉब्लम क्या है
किसी के घर में बच्चे का बर्थडे हो या शादी पार्टी हो या ऐसा ही कोई सा ख़ुशी के माहौल वाला इवेंट हो जहा परिचित और मेहमान आते है। ऐसे समय पर लोगो को एक प्रॉब्लम आती है की घर आये परिचितों और मेहमानो के लिए रिटर्न गिफ्ट क्या दे। सही रिटर्न गिफ्ट ढूँढना बहुत मुश्किल होता है। अगर कोई रिटर्न गिफ्ट क्या देना है यह तय भी कर ले तो अक्सर दुकानों पर वह बल्क संख्या में मिलता भी नहीं है। ऐसे में लोगो को ऐसी दुकान मिल जाये जहा रिटर्न गिफ्ट ही रिटर्न गिफ्ट मिलते हो तो लोगो के लिए रिटर्न गिफ्ट सेलेक्ट करना बहुत आसान हो जायेगा।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
अगर आप लोगो की यह समस्या का समाधान कर दे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है। आप एक रिटर्न गिफ्ट शॉप ओपन कर सकते है। वैसे तो मार्केट के गिफ्ट की बहुत सी शॉप है पर रिटर्न गिफ्ट ही मिलते हो ऐसी कोई शॉप नहीं है। आप ऐसी शॉप ओपन कर सकते है जहाँ लोगो को यूनिक और बल्क सख्या में रिटर्न गिफ्ट मिल सके। आपकी शॉप पर लोगो को ज्यादा संख्या में एक जैसे गिफ्ट मिलेंगे और लोग खरीदेंगे क्युकी बर्थडे और शादी में आये महमानो को रिटर्न गिफ्ट देना है। आप गिफ्ट की रेंज रखेंगे और लोगो के पास चॉइस करने के लिए ज्यादा ऑप्शन होंगे।
आपकी दुकान लोग किसी भी कोने में ढूंढ लेंगे आप इसे मार्केट से अलग भी खोल सकते है। बिज़नेस के शुरुआत में आप सोशल मीडिया के जरिये लोगो को अपनी शॉप के बारे में बताये। धीरे धीरे आपकी दुकान के बारे में सभी को पता चल जायेगा फिर लोग खुद आपकी दुकान का मोखीक प्रचार करेंगे। क्युकी ऐसी दूसरी दुकान लोगो ने नहीं सुनी और देखी होगी।
रिटर्न गिफ्ट में मार्जिन बहुत ज्यादा होता है इससे आप महीने में अच्छा मुनाफा कमा सकते है और इस बिज़नेस में अगर आप यूनिक और लेटेस्ट गिफ्ट की रेंज रखे जो लोगो को पसंद भी आये तो आपका बिज़नेस फेल हो ही नहीं सकता है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू