apricot oil business idea: आज के समय में लोग नौकरी के बजाय बिज़नेस में ज्यादा रूचि ले रहे है। हर व्यक्ति चाहता है की वह हर माह बिना बॉस की डांट खाये सम्मान जनक आमदनी हो। यदि आप भी अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो हम आपको एक शानदार बिज़नेस आईडिया के बारे में बताते है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप बहुत ही जल्द लाखो रूपये कमा सकते है। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको 2 लाख रूपये का निवेश करना है।
ये है हमारा बिज़नेस आईडिया
हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह खुबानी के तेल (Apricot Oil) तैयार करने का बिज़नेस है। इसके लिए आपको एक छोटी यूनिट लगानी होगी। इस समय मार्केट में औषधी उत्पादों की मांग बहुत ज्यादा है। फार्मा उद्योग में एप्रिकॉट तेल की मांग तेजी से बढ़ रही है। एप्रीकोट ऑयल में विटामिन E, विटामिन के और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसे आमतौर पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए अगर आप एप्रिकॉट तेल प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करके बड़ी कमाई कर सकते हैं।
खुबानी ऑयल, जिसे खुबानी कर्नेल ऑयल भी कहा जाता है, इस तेल को खुबानी के बीजों या कर्नेल से निकाला जाता है। इस तेल की खासियत यह है कि इसमें कोई भी खुशबू नहीं होती है और यह बहुत हल्का होता है। यह तेल कई देशों में खाने के लिए भी उपयोग किया जाता है। खुबानी कर्नेल ऑयल के दो प्रमुख प्रकार होते हैं। पहला प्रकार कॉस्मेटिक में उपयोग होता है जबकि दूसरा प्रकार खाना पकाने में उपयोग होता है।
एप्रिकॉट तेल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में लागत
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने एप्रीकोट ऑयल प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इस यूनिट लगाने के लिए कुल 10.79 लाख रुपये की आवश्यकता होती है। हालांकि, आप इसे 2 लाख रुपये में भी शुरू कर सकते हैं। बाकी आप बैंक से योजना के लिए ऋण ले सकते है। यूनिट स्थापित करने के लिए आपके पास थोड़ी जगह की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप किराए की जगह का उपयोग कर सकते है। प्लांट और मशीनरी के लिए 5 लाख रुपये, फर्नीचर और फिक्सचर्स के लिए 1.50 लाख रुपये और कार्यक्षमता पूंजी के लिए 4.29 लाख रुपये की आवश्यकता होगी।
कितनी होगी कमाई
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते है तो इसमें आप हर महीने आप 60 हजार रुपये से 70 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। जैसे-जैसे आपका बिज़नेस ग्रो होता जाएंगे तो आपका मुनाफा भी बढ़ेगा। खुबानी के तेल को स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसे बालों के लिए भी उपयोगी माना जाता है, क्योंकि इसका लगाने से बालों की लंबाई में वृद्धि होती है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas : डेढ़ लाख महीने की कमाई, शुरू कीजिये एक छोटे से कार्ट से अपना बिज़नेस
- Small Business ideas : ₹50000 में एक छोटी सी दुकान से शुरू करे ₹1 लाख महीने की कमाई
- Low Investment Business Ideas: ₹10,000 में शुरू होने वाले 10 छोटे बिज़नेस आइडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
Leave a Reply