आज से पहले भी आपने बहुत सारे बिज़नेस आईडिया के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम जिस बिज़नेस आईडिया की बात कर रहे है यह एक बेहतर बिज़नेस आईडिया होने वाला है। अगर आप इसमें अपनी थोड़ी मेहनत और अपनी 100% स्किल देते है तो आप इस best startup idea को 1 लाख में शुरू कर सकते है और इससे 1 लाख महीना कमा (earn) सकते है।
इस बिज़नेस में ना सिर्फ पैसे बल्कि सम्मान भी कमाने का मौका मिलेगा। अगर आप किसी बिज़नेस आईडिया की तलाश में है तो यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। यह भी हो सकता है कि आप अन्य क्षेत्र के किसी बिज़नेस आईडिया की खोज में है तो गूगल पर “Hindi Remark” सर्च करे, आपको पहली ही वेबसाइट पर विभिन्न बिज़नेस आईडिया मिलेंगे।
आइये सबसे पहले जानते है कि इस बिज़नेस के द्वारा हम किस समस्या को हल करने वाले है।
आजकल यह समस्या सबसे ज्यादा है-
जैसा कि आप जानते है अभी दुनिया में ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी की भरमार है। आज के समय में बहुत से लोग ऐसे है है जो ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी का सही लाभ उठा रहे है लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी है जिन्हे अभी भी सही कॉन्फिडेंस और नॉलेज नहीं होने की वजह से वह ऑनलाइन अपॉर्चुनिटी का लाभ नहीं ले पा रहे है। ऐसे लोग प्रयास करने को तो तैयार है लेकिन कोई साथ में हो जो उन्हें गाइड कर सके। आपके लिए यह एक बिज़नेस अपॉर्चुनिटी है इसका फायदा उठाइये और इस बिज़नेस को शुरू कीजिये।
अब बात करते है इस बढ़िया बिज़नेस आईडिया के बारे में
आपको पता ही होगा की निजी क्षेत्र बहुत बड़ी संख्या में व्यक्तियों को रोजगार देता है। लेकिन लोगो के पास सही स्किल नहीं होने से बहुत से लोगो को फिर भी काम नहीं मिल रहा है वो हमेशा काम की तलाश में रहते है और परेशान हो रहे है। यदि इन लोगों कोई स्किल सीखा दी जाये जैसे एक्सेल, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी, पावर प्वाइंट, फोटो एडिटिंग, वीडियो एडिटिंग, टैली अकाउंटिंग और इसी तरह के विषयों में के बारे में पढ़ाया जाये, तो ऐसे लोगों के लिए रोजगार खोजने में बहुत आसानी होगी और उन्हें काम भी मिल जायेगा। और जिनके पास पहले से ही काम है उन्हें अपडेट होकर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
दुनिया भर में ऐसे बहुत बड़े बड़े ब्रांड है जिन्होंने बहुत सारे ऐसे फ्री ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स लांच किये है जिन्हे कोई भी व्यक्ति कही से भी फ्री में कर सकता है और सर्टिफिकेट लेकर जॉब पा सकता है। लेकिन इनके बारे में लोगो को पता नहीं होता है। आपको लोगो के इनके बारे में बताना है। आप एक टेक्निकल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट स्टार्ट कर सकते है। इस इंस्टिट्यूट को आप एक लाख रूपये लगाकर एक कमरे से शुरू कर सकते है। बस आपको टेबल, चेयर और वाइट बोर्ड लगाना है। लैपटॉप तो आजकल सभी के पास होता है।
आपको क्या करना है-
आपको करना ये होगा की इन इंस्टिट्यूट में आपको फ्री सर्टिफिकेट कोर्स में लोगो का रजिस्ट्रेशन करना है। स्टडी मटेरियल तो सभी कोर्स में साथ में ही मिलता है। आप पहले सिलेबस को अच्छे से समझ ले फिर आपको लोगो को उनकी आसान भाषा में इन कोर्स को समझाना है और उनका एग्जाम करवाना है और फिर उन्हें सर्टिफिकेट मिल जायेगा। आप कमरे की छमता के हिसाब से अलग अलग बेच बना सकते है।
तो फिर इंतजार ना करते हुए बस लोगो की पढ़ाई पूरी करवा कर एग्जाम दिलवाइये और सर्टिफिकेट लोगो के हाथ में होगा। और लोगो को इससे नौकरी मिलेगी तो आपकी माउथ पब्लिसिटी होगी। थोड़ी रिसर्च करके ट्रॉयल दे सकते है। आप ऑनलाइन समझिये और ऑफलाइन समझाइये बस। अगर 1 लाख महीने का कमाना है तो इतना हो कर ही सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू