Small Business Ideas: लैपटॉप चला सकते हो तो फिर चाय क्यों बेचना, 1 लाख महीने कमाइए

Small Business Ideas 172

भले ही भारत के लोग अविश्वसनीय रूप से रचनात्मक हैं, अधिकांश भारतीय कॉलेज के छात्रों के पास एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने की क्षमता है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर हैं क्योंकि वे इस बात से अनजान हैं कि जिस काम को वह हर रोज करते हैं वही काम करके दुनिया में कुछ व्यक्ति बहुत पैसा कमा रहे हैं।

आज हम जिस स्माल बिज़नेस की बात कर रहे हैं वह भारतीय छात्रों के लिए काफी सरल है। IBISWorld की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022 तक वैश्विक स्तर पर कुल एक लाख करोड़ रुपए का कारोबार इसमें हो चुका है। आप इसे फ्रीलांसिंग पोजीशन या वर्क फ्रॉम होम भी कह सकते हैं। आपके घर में कोई दुकान, कार्यालय या निजी स्थान आवश्यक नहीं है। आपको बस एक लैपटॉप और कंप्यूटर टेबल चाहिए।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

हमारे देश के स्टूडेंट यह नहीं जानते है की वो जिस काम को अभी फ्री में कर देते है उसी काम के लिए लोग दुनियाभर में लोग बहुत सा पैसा खर्च करने को तैयार रहते है तो वो खर्च कर भी रहे है हम बात कर रहे है College preparation की जिसे आप फ्रीलांस जॉब वर्क वाली वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लिस्ट कर सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

फ्रीलांसर, अपवर्क, फाइवर और ऐसे ही अन्य प्लेटफॉर्म पर एक प्रोफाइल बनाएं। इसके लिए आपको कुछ भी पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। फिर यहाँ आपको बताना है की आप College preparation का काम करते है इसके लिए आप कम से कम $5 फीस तय कर सकते है। आपको यहाँ तेजी से काम मिलेगा। फिर, जैसे-जैसे आपका रैंक बढ़ना शुरू होता है, आप अपनी फीस को बड़ा सकतेहै।

इतना कमा सकते है महीने में

शुरुआत में 1000 रूपये दिन के हिसाब से कमा सकते है फिर जैसे जैसे आपको काम मिलता जायेगा आप इसमें मास्टर हो जायेंगे और महीने में ₹100000 तक कमा सकते है। College preparation का काम आप अगर थोड़ा और अच्छा करना चाहते है तो इसके लिए कुछ सॉफ्टवेयर भी आते हैं जिनकी ममद से आप इस काम को बढ़िया तरीके से कर सकते है। एक अच्छा सॉफ्टवेयर ₹10000 तक आ जाता है। थोड़ी क्रिएटिविटी तो आप ही जोड़ देंगे क्युकी इंडियंस कुछ भी कर सकते हैं।