एक कहावत है कि अगर आप अपने जीवन में कुछ करने की चाह रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई भी व्यक्ति रोक नहीं सकता है। एक शख्स जिसने 2 महीने के कोर्स को पूरा कर लाखों रुपए महीने में कमाना शुरू किया। अब आपके मन में सवाल आएगा कि ऐसा कौन सा बिजनेस आइडिया था। जिसके माध्यम से लाखों रुपए महीने में कमाना शुरू किया अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहें चलिए शुरू करते हैं-
Layer Poultry Farming business Idea
लेयर पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस का मतलब होता है अंडों का उत्पादन करना। इस बिजनेस मॉडल के अंतर्गत आपको मुर्गियो का पालन करना होगा । लेयर चिकन 18 से 19 हफ्ते के अंदर अंडे देना शुरु कर देती है सबसे अहम बात है कि मुर्गियां अपनी 72 से 78 हफ्ते की उम्र तक लगातार अंडे देना जारी रखती हैं. लेयर चिकन प्रत्येक दिन 2 किलो 25 ग्राम का खाद्य पदार्थ का सेवन करती है और 1kg अंडे प्रत्येक दिन देती है।
Layer Poultry Farming बिजनेस शुरू करने में पैसे कितने निवेश करने पड़ेंगे
लेयर पोल्ट्री फार्मिंग का बिजनेस अगर आप बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको ₹2000000 का निवेश करना पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप छोटे पैमाने पर बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो 300000 से ₹400000 का निवेश करना पड़ेगा तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर पाएंगे ।
Layer Poultry Farming business कमाई
लेयर पोल्ट्री फार्मिंग से आप महीने में लाखों रुपए तक इनकम कर सकते हैं। शुरुआती दिनों में जब आप बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो आप महीने में ₹20000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं जैसे-जैसे आप का बिजनेस पुराना होता जाएगा वैसे वैसे आपके इनकम भी बढ़ती जाएगी।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू