अगर आप कोई ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जिसमे बहुत कम निवेश में एक अच्छा बिज़नेस शुरू किया जा सके और उस बिज़नेस में मुनाफा भी ज्यादा हो। मतलब कम निवेश और हाई इनकम फार्मूला वाला बिज़नेस तलाश रहे है तो आज हम यहाँ एक ऐसे बिज़नेस की जानकारी साँझा कर रहे है। और अगर आप इसमें ज्यादा पूंजी निवेश करेंगे तो आपको रिटर्न में लाभ भी ज्यादा ही मिलेगा।
शुरू कीजिए 9 TO 99 स्टोर
आपको ये बताने की जरुरत नहीं है की 9 to 99 स्टोर क्या है। फिर भी इसके बारे में आपको थोड़ी डिटेल्स देते है की इस स्टोर में 9 रूपये से लेकर 99 रूपये तक के सामान होते है जो हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किये जाते है और ये सामान हमारी लाइफ को और आसान बनाते है। इस बिज़नेस को आप घर के एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है। आपको बता दे की यह बिज़नेस हमारे देश के बड़े बड़े शहरो में बहुत ही सफलता के साथ चल रहे है। लोगो ने छोटे स्तर से शुरू करके इन्हे बड़े ब्रांड में बदल लिया है और मॉल में अपने शोरूम खोल लिए हैं। आप इसे 10 हजार रूपये से शुरू कर सकते है। थोक मार्किट में 9 रूपये वाला सामान आपको 4 रूपये तक मिल जायेगा।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowबिज़नेस शुरू करने के लिए सामान कहा से ख़रीदे
आप ऑनलाइन भी थोक में सामान खरीद सकते है लेकिन आपको अच्छे रेट में सामान खरीदना है तो एक सप्ताह आपको दिल्ली में रुकना चाहिए। दिल्ली में ऐसे सामान की हजारो दुकाने है। इन दुकानों में आप अपने शहर की जरुरत के हिसाब से सामान खरीद सकते है। आपके शहर, गांव या कॉलोनी में जैसे सामान पसंद किये जाते है उन्हें प्राथमिकता दे सकते है। आप यहाँ से सिंगल सिंगल प्रोडक्ट डिस्प्ले के लिए भी खरीद सकते है।
9 to 99 स्टोर के लिए कितनी चाहिए
बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आपको दुकान की कोई आवश्यकता नहीं है। आप घर में एक कमरे से इसे शुरू कर सकते है। आप अलग अलग कॉलोनियो में जा जाकर भी इन सामानो का डिस्प्ले लगा सकते हैं। आप सप्ताह के सातो दिन अलग अलग कॉलोनी में में स्टोर खोल सकते है। या आपके पास समय की कमी हो तो आप इसे सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को भी शुरू कर सकते है। प्रोडक्ट सस्ते के साथ साथ अच्छे होने से इन्हे किसी का भी खरीदने का मन हो जाता है। मुनाफे की बात करे तो ऐसे सामानो में मुनाफा 100% होता है और इन सामानो में कोई मोल भाव भी नहीं करता है।
ऐसे ही अन्य बिज़नेस आईडिया यहाँ है
- Maha Kumbh Insurance: बैग से लेकर बीमारी तक सब कुछ कवर, सिर्फ ₹59 में
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- शेयर बाजार में छोटे निवेशकों के लिए 5 महत्वपूर्ण संकेतक (Indicators) मुनाफा कमाने के लिए
Leave a Reply