Small Business Ideas: 10 फिट की दुकान से 1 लाख रुपए महीने की इनकम

आज के बदलते हुए वातावरण में हर एक व्यक्ति चाहता है कि वह अपना खुद का कोई बिजनेस शुरू करें I इसकी प्रमुख वजह है कि बिजनेस के द्वारा आप अपना भविष्य  सुरक्षित कर सकते हैं और साथ में अधिक मुनाफा भी कमा सकते हैं I ऐसे में अगर आप भी अपना खुद का कोई छोटा मोटा बिजनेस start करना चाहते हैं, लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप किस प्रकार के बिजनेस शुरू कर  अधिक मुनाफा कमा सकते हैं तो, हम आपको इस पोस्ट में एक जबरदस्त और धमाकेदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे  जिसको शुरू कर आप महीने में ₹100000 आसानी से कमा सकते हैं I अगर आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 

Kids corner का बिजनेस शुरू करें

Kids corner का बिजनेस बिल्कुल नया कांसेप्ट ,है और इसमें कंपटीशन भी बहुत ना के बराबर है I बड़े-बड़े महानगरों में इस बिजनेस को तेजी के साथ लोग शुरू कर रहे हैं I अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं I किड्स कार्नर बिजनेस के अंतर्गत आपको एक ऐसा माहौल तैयार करना होगा I जिसमें बच्चों से जुड़े हुए सभी प्रकार की चीजें उपलब्ध होंगी I

बिजनेस शुरू करने में जगह की आवश्यकता

इस प्रकार के बिजनेस को शुरू करने के लिए एक 100 स्क्वायर फीट जमीन की आवश्यकता पड़ेगी I इस दुकान में आप बच्चों से जुड़ी हुई सही प्रकार की चीजें जैसे – टूथब्रश और नहाने के साबुन से लेकर खिलौने, कपड़े और कॉपी किताबें इत्यादि I यदि आप चाहें तो इस बिजनेस को शोरूम के रूप में भी open कर सकते हैं I लेकिन उसके लिए आपको अधिक पैसे निवेश करने पड़ेंगे I

Kids corner का बिजनेस कैसी जगह पर खोलना चाहिए?

Kids corner का बिजनेस आप ऐसी जगह पर शुरू करें जहां पर बड़े-बड़े रेजिडेंशियल कंपलेक्स होI ताकि आपको अधिक संख्या में कस्टमर मिल सके I ऐसी जगह पर इस बिजनेस को खोलेंगे तो आपको अच्छा खासा मुनाफा भी प्राप्त होगा I

Kids corner बिजनेस से मुनाफा कितना होगा?

Kids corner बिजनेस से मुनाफा कितना होगा, यह निर्भर करता है I  आपके दुकान में कितने कस्टमर आ रहे हैं I उसके मुताबिक ही आप यहां पर मुनाफा कमा पाएंगे I आमतौर पर अगर आप इस बिजनेस को सटीक स्थान पर खोलते हैं तो आप महीने में आसानी से  1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं I

Leave a Comment