Small Business Ideas: पहले पैसा कमाये फिर मशीन लगाये, कम्युनिकेशन स्किल काफी है

Small Business Ideas 130

आज के समय में सभी लोग कोई न कोई बिज़नेस करना चाहते है लेकिन अधिकांश लोगो की सबसे बड़ी समस्या है की उनके पास बिज़नेस में लगने वाली मशीन खरीदने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं होती है और ना ही मशीन लगाने की जगह। आज हम जिस बिज़नेस आईडिया की बात कर रहे है उसमे ये दोनों प्रॉब्लम सॉल्व हो रही है। जब आप पैसे कमाने लगो और आपका बिज़नेस जम जाये तब आप इसे अच्छे से सेटअप कर सकते है।

भारत के हर शहर में भले ही अच्छे अस्पताल न हों, लेकिन निस्संदेह अच्छे स्कूल हैं। आप इन स्कूलो से अच्छा पैसा कमा सकते है। हम आपको बता दे की इन स्कूलों की कुछ सरल आवश्यकताएं होती है। जिन्हे आपको पूरा करना है जैसे छात्रों के पहचान पत्र, लेमिनेशन के साथ आईडी कार्ड, पीवीसी के साथ आईडी कार्ड, बटन बैच, चुंबक बैच, खेल आयोजनों के लिए शश, हेड गर्ल, हेड बॉय, क्लास मॉनीटर बेच, चमकदार कपड़े, डोरी, मुद्रित बैनर, टी-शर्ट, प्रिंटेड कैप आदि कई उत्पाद हैं, जिनकी डिमांड हर महीने नहीं आती लेकिन साल में एक बार आती है तो अच्छी मात्रा में आती है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

इन छोटी छोटी जरूरतों के लिए स्कूल संचालक पूरा शहर छान लेते है और फिर भी सही प्रोडक्ट नहीं मिलते है। इस काम के लिए स्कूल संचालक अपने कर्मचारियों को भी काम पर लगा देते है जिससे उनके काम रुक जाते है। छोटे शहरों में तो ये चीजे मिलती भी नहीं है जिसके कारन इन्हे दूसरे शहरो में तलाश करनी पड़ती है। आप स्कूलों से इस प्रकार के काम बहुत ही आसानी से ले सकते है। आप अपनी एक फर्म बनाइये और स्कूलों से संपर्क कीजिये ऐसे कामो के लिए।

चूंकि इन उत्पादों की मांग कम है, इसलिए इसमें लाभ मार्जिन बहुत अधिक है। ₹5 में बना पीवीसी आईडी कार्ड 35 से 50 रुपये में बिकता है। बिज़नेस के शुरूआती दिनों में आप ये काम अन्य बिज़नेस वालो से करवा सकते है और जैसे ही आप इस फील्ड में माहिर हो जाये तो आप इनकी मशीने लगा सकते है और सभी काम खुद के द्वारा कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिए आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।