Small Business Ideas: नौकरी के साथ सिर्फ 5,000 में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Small Business Ideas 31

कहते है की अगर बिज़नेस आइडिया यूनिक हो या वो लोगो की प्रॉब्लम सुलझाता हो तो वो बिज़नेस को ग्रो करने से कोई नहीं रोक सकता। अगर आप भी नौकरी के साथ साथ कुछ एक्स्ट्रा इनकम करने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए ऐसा ही बिजनेस आइडिया लेकर आये है, जिसमें आप बहुत ही कम निवेश में घर बैठे हर महीने बंपर कमा सकते हैं।

आप इस व्यवसाय को मामूली लागत पर शुरू कर सकते हैं

अगर आपको डेकोरेशन का काम करना पसंद है तो आप गिफ्ट बास्केट (Gift Basket) बनाने का बिज़नेस कर सकते है जो बहुत ही काम कीमत में तैयार हो जाता है। आप गिफ्ट बास्केट बनाने के व्यवसाय के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। आज के दौर में ज्यादातर लोग खास मौकों पर गिफ्ट बास्केट खरीदना पसंद करते हैं और इसमें लोग ज्यादा मोल-भाव भी नहीं करते है। ऐसे में आप Gift Basket Business के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

आप घर से गिफ्ट बास्केट शुरू कर सकते हैं

Gift Basket Business
Small Business Ideas 31

गिफ्ट बास्केट बिज़नेस में उपहार देने के लिए बास्केट बनाई जाती है। आपको बता दें कि गिफ्ट को टोकरी में अच्छे से पैक किया जाता है। इस बिजनेस को आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। मार्केट में इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती जा रही है।

बर्थडे, एनिवर्सरी और अन्य मौकों पर इसकी डिमांड ज्यादा होती है। अब कई कंपनियां भी इस बिजनेस (Gift Basket Business) में उतर चुकी हैं। बता दें कि गिफ्ट बास्केट का बिजनेस 5 से 8 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। इसमें आपको कुछ समय की जरुरत होगी जो लोकल बाजार में में आसानी से मिल जाते है जैसे लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान, सजावटी सामग्री, ज्वेलरी के पिस्स, पैकेजिंग सामग्री, Sticker, फैब्रिक पीस, पतला तार, कैची, वायर कटर, मार्कर पेन, पेपर श्रेडर, कार्टन स्टेपलर, गोंद और कलरिंग टेप आदि। इस गिफ्ट बास्केट बिजनेस में आप बहुत कम पूंजी से शुरुआत कर सकते हैं।