आपको लगता है की वर्तमान नौकरी खतरे में है तो यह कदम उठाए

अगर आपको ऐसा आभास हो गया है कि आपका संस्थान चटनी करने की तैयारी में है या किसी अन्य कारण से आपकी नौकरी जोखिम में है तो जितनी जल्दी हो सके नहीं नौकरी करने की अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर लीजिए इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाना अभी से शुरू कर दे तो बेहतर होगा इन 4 तरीकों की मदद से आप इस मुश्किल दौर से भी बिना किसी खास परेशानी के बाहर निकल सकते हैं

1 अपने नेटवर्क को मजबूत बनाएं बनाकर रखें

परेशानी में आने से पहले ही अपने नेटवर्क को मजबूत बनाना बहुत आवश्यक है लोगों को यह दिखाना जरूरी है कि आप जो काम करते हैं उसे लेकर किस हद तक जुनून रखते हैं अपनी काबिलियत की झलक लोगों को देते रहना चाहिए अगर आप लोगों पर प्रभाव छोड़ते हैं तो जरूरत पड़ने पर ही लोग आप की कद्र करेंगे काम देंगे। साथ में आप सरकारी नौकरी की भी तयारी कर सकते है।

2 अपने किसी भरोसेमंद साथी से बात करें

खुद से सवाल करें कि वर्तमान में आपके प्रोफेशनल लक्ष्य क्या है और इन लोगों को पाने के लिए क्या और कितनी जानकारी या मदद की जरूरत है नौकरी के लिए आवेदन भेजने से पहले भरोसेमंद और जानकार लोगों से बात करें जो आपको एक भुक्ति नौकरी में काम करने की चुनौतियां और बारीकियां समझा सके उनसे बात करें जो आपको भावात्मक सहारा दे और आपका आत्म संदेश दूर कर दें 

3 आर्थिक स्थिति को समझना शुरू करें

इमरजेंसी फंड के तौर पर थोड़ा केस अलग निकाल कर रखने में समझदारी है यह फंड कम से कम 6 महीने के खर्चों को पूरा करने जितना होना चाहिए बुनियादी खर्चों को पूरा करने की न्यूनतम राशि क्या होगी तय करें लोकल रोजगार एजेंसी वेबसाइट देखें जिससे यह मालूम किया जा सके कि हर हफ्ते के हिसाब से क्या फायदे आपको मिल सकते हैं और उनके लिए तुरंत अप्लाई कर दें 

4 अपनी ब्रांडिंग को अपडेट कीजिए

अपने रिज्यूमे को एक बार फिर नए सिरे से अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद इसे बड़ी जॉब साइट पर पोस्ट कर सकते हैं  रिज्यूमे में आपके द्वारा किए गए पिछले सभी काम का जिक्र होना चाहिए इसमें आपके द्वारा निभाई गई जिम्मेदारियों का, आप की उपलब्धियों और आपकी नेताओं का जिक्र भी होना चाहिए

Leave a Comment