Top Performing MF-ETF 2024: क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं ये बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस?

Top Performing MF-ETF 2024

साल 2024 व्यापारिक गतिविधियों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा तो रहा ही है साथ ही भारतीय शेयर बाजार के लिए भी 2024 बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। Indian Stock Market में इस दौरान ऐसे कई म्यूचुअल फंड्स (MF) और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) है जिन्होंने निवेशकों को मालामाल किया है।

अगर आप आने वाले सालो के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्मेंट प्लान कर रहे है तो इसके लिए आपको पिछले साल के टॉप परफॉमिंग MF और ETF की जानकारी होनी चाहिए, इसके लिए हम आपको यहाँ साल 2024 के सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले MF और ETF की एक लिस्ट तैयार करके दे रहे है।

Top Performing Mutual Funds 2024 List (Direct Plan Growth):

Fund NameCategoryReturn (%)
Motilal Oswal Midcap FundMid Cap Fund56%
LIC MF Infrastructure FundSectoral/Thematic50%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver FundELSS48%
Motilal Oswal Large and Midcap FundLarge & Mid Cap Fund47%
Bandhan Small Cap FundSmall Cap Fund45%
Invesco India Mid Cap FundMid Cap Fund45%
Motilal Oswal Flexi Cap FundFlexi Cap Fund44%
Invesco India Focused FundFocused Fund44%
Bandhan Infrastructure FundSectoral/Thematic40%
Edelweiss Mid Cap FundMid Cap Fund40%
LIC MF Small Cap FundSmall Cap Fund40%
Invesco India Large & Mid Cap FundLarge & Mid Cap Fund40%

Top Performing ETFs 2024 List (Exchange Traded Funds):

ETF NameReturn (%)
Mirae Asset Nifty Next 50 ETF32.98%
SBI – ETF Nifty Next 5032.96%
Nippon ETF Junior BeES32.86%
CPSE Exchange Traded Fund31.72%
Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF28.97%
Nippon ETF Hang Seng BeES28.06%
Motilal MOSt Oswal Midcap 100 ETF26.94%
SBI Nifty IT ETF24.95%
Nippon ETF Consumption21.79%
Nippon ETF Dividend Opportunities21.24%

Mutual Funds और ETFs में कौन बेहतर?

MF और ETFs में बेहतर क्या है इसके लिए हमने डिटेल्स में ETFs or SIP Investment के लिए लेख तैयार किया है आप पढ़ सकते है। यहाँ हम आपको शार्ट दे जानकारी दे रहे है:

Mutual Funds (MF) Benefit :

  • Active Management: इन फंड के लिए विशेषज्ञ फंड मैनेजर द्वारा फंड का चयन कर निवेश किया जाता है।
  • Tax Benefits: कुछ ऐसे ELSS फंड्स होते है जिनमे टैक्स छूट का प्रावधान होता है।
  • Diverse Categories: जोखिम को कम करने के लिए Large Cap, Medium Cap, Small Cap, Sectoral फंड होते है।

Exchange Traded Funds (ETF) Benefit :

  • Low Expense Ratio: एटीएफ खरीदने बेचने की लागत बहुत कम होती है।
  • High Liquidity: शेयर बाजार में आप किसी भी टाइम एटीएफ की खरीद-बिक्री कर सकते है।
  • Passive Management: एटीएफ का प्रदर्शन इंडेक्स के आधार पर होता है।