आपने बिलकुल सही पढ़ा है आज हम आपको एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया की जानकरी दे रहे है जिसमें आप 100 रूपये के प्रोडक्ट को 1 हजार से 10 हजार तक में बेच सकते है। इस बिज़नेस को आप अपने घर से ही शुरू कर सकते है। शुरुआत में आप इस बिज़नेस को 1 लाख रूपये से शुरू कर सकते है। आइये इस Small Business Idea के बारे में विस्तार से समझते है।
इस समय भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Antique Products की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर हम पुराने सामान को कबाड़ के रूप में ना देखकर इसे यूनिक सामान के रूप में देखे और इसका सही तरीके से बिज़नेस के रूप में इस्तेमाल करे तो इसका बिज़नेस एक लाभदायक बिज़नेस में बदल सकता है। वैसे तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए हमने आपको ₹1 लाख निवेश करने के लिए कहा है लेकिन आप इसे 10 हजार से भी शुरु कर सकते है। आइए जानते हैं कि इस बिजनेस को कैसे शुरू करें।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join NowAntique Business शुरू करने का यह प्लान
1. प्रोडक्ट सोर्सिंग करें
- सबसे पहले आपको भारत के ग्रामीण इलाकों या शहरो के स्थानीय बाजारों से पुराना सामान इखट्टा करना है जैसे:
- 1950 या उससे भी पहले के पुराने ताले,
- दादी की पुरानी पायल,
- पुराने ज़माने के फोटो फ्रेम,
- पहले की लकड़ी के नक्काशीदार सामान
- और भी अलग अलग पुराने सामान।
- ऐसे सभी पुराने और यूनिक सामान आपको बहुत कम कीमत में आसानी से मिल जायेंगे।
2. Refurbishing करें
- अब आपको इन प्रोडक्ट्स को नया रूप देना होगा उसके लिए प्रोडक्ट पर केमिकल, पॉलिशिंग और कोटिंग से प्रोडक्ट को नया बनाना होगा।
- जैसे की अगर पुरानी पायल है तो उसे Antique Jewellery के रूप में बदलना और ऐसे ही पुराने ज़माने के ताले को एक डेकोरेटिव आइटम में बदलना।
3. Portable Photo Studio Box का उपयोग करना
- जो प्रोडक्ट आपने Refurbished किया है उसका प्रोफेशनल फोटोशूट करना है।
- अच्छी क़्वालिटी की साफ और आकर्षक फोटोज इन प्रोडक्ट्स की वैल्यू को बढ़ायेगी।
4. Antique Products का ऑनलाइन स्टोर बनाएं
- प्रोडक्ट्स बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लिस्ट करे जैसे:
- Amazon पर अकाउंट बनाकर अपने प्रोडक्ट लिस्ट करे।
- Flipkart पर भी आपको अपना सेलर अकाउंट बनकर प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए लिस्ट करना है।
- अगर भारत के बाहर प्रोडक्ट बेचना है तो आप Etsy पर अपना स्टोर बनाये।
- और भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट्स है जिन पर आप प्रोडक्ट्स लिस्ट कर सकते है।
- अपने प्रोडक्ट्स के लिए आप अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते है।
5. घर से ही बिज़नेस शुरू करे
- अपने घर के एक छोटे से कमरे को स्टोरेज, फोटो स्टूडियो और ऑफिस के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।
- फिर जैसे ही आपका बिज़नेस चलने लगे और घर में जगह कम पड़ने लगे तो कोई जगह किराये पर ले सकते है।
आइये जानते है Antique Business के फायदे
- कम इन्वेस्टमेंट, हाई प्रॉफिट: इस बिज़नेस में आप ₹100 या उससे भी कम के सामान को ₹1000 या उससे अधिक में आसानी से सेल कर सकते है।
- बड़े कस्टमर का बेस: भारत से कही ज्यादा इन प्रोडक्ट्स की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजार में है। यानी की बड़े लेबल पर देश से बाहर भी बिज़नेस को बड़ा सकते है।
- आपकी क्रिएटिविटी : इस बिज़नेस में Refurbishing और प्रोडक्ट प्रेजेंटेशन को अलग लेवल पर करने में आपकी क्रिएटिविटी का सबसे बड़ा योगदान होगा।
ऐसे ही शानदार बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
FAQs
1. Antique Business को शुरू करने के लिए कितने पैसो को आवश्यकता है?
उत्तर: सिर्फ ₹1 लाख की पूंजी से इस एंटीक बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
2. प्रोडक्ट्स को Refurbishing करने के लिए क्या मटेरिल चाहिए?
उत्तर: कुछ केमिकल, अलग अलग पॉलिशिंग मटेरियल और कोटिंग पाउडर की जरुरत होगी।
3. Antique Business छोटे शहरों में सफल हो सकता है?
उत्तर: जी हां, क्युकी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन कही से भी बेच सकते है।
Leave a Reply