Small Business ideas: छोटी सी दुकान से शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई, मात्र ढाई लाख की मशीन लगाकर

small business ideas pos 150

इस कॉम्पिटिशन भरे दौर में एक सही बिज़नेस आईडिया तलाशना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन हम हिंदी रिमार्क के पाठको के लिए डेली नए नए और यूनिक बिज़नेस आईडिया लेकर आते है जिसने कॉम्पिटिशन भी बहुत ही कम होता है। आज हम आपको जो बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है उसमे आपको मात्र एक 10X10 की दुकान में ढाई लाख रुपए की मशीन लगानी है। इस बिज़नेस में आप पहले महीने से ही अच्छी कमाई शुरू कर देंगे। दुकान सही से जम जाने पर आप महीने के डेढ़ लाख रुपए तक बहुत ही आसानी से कमाने लगेंगे। अगर दुकान किसी प्राइम लोकेशन पर हो तो कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है।

पुराने समय में गेहू चावल वो लोग कहते थे जो ज्यादा महनत का काम करते थे। हमारे ऋषि मुनि ऐसा भोजन पसंद करते थे जिससे मस्तिष्क ज्यादा एक्टिव और तेज बने। यानी की वो Positive grains को अपने खाने में शामिल करे थे। Positive grains जिसे मिलेट्स भी कहा जाता हैं। पूरी दुनिया ने 2023 में मिलेट्स ईयर भी मनाया है। अब हर व्यक्ति Positive grains के फायदे और वैल्यू जनता है। वैसे तो बाजार में बहुत सी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट निकले है, लेकिन हम थोड़े अलग और यूनिक तरीके से इस काम को करेंगे और बड़ी बड़ी कंपनियों से भी आगे निकल जायेंगे।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

ऐसे करे अपना बिज़नेस शुरू

इस बिज़नेस की सबसे खास बात यह है की इसे लोकल लेवल पर ही किया जा सकता है इसलिए बड़ी बड़ी कम्पनिया इसमें नहीं आएँगी। क्युकी गेहू चावल के जैसे Positive grains की शेल्फ लाइफ बहुत ज्यादा नहीं होती है। यह बहुत जल्द खराब हो जाते हैं। आपको एक फुल्ली आटोमेटिक मिलेट फ्लौर पाउच पैकिंग मशीन खरीदनी पड़ेगी। आपको पहले से Positive grains का आटा पीसकर नहीं रखना है। आपको ग्राहक के सामने ही उनके द्वारा लाये गए मिलेट्स या फिर आपके पास के मिलेट्स को पीस मशीन से पैक करना है और ग्राहक को एकदम ताजा मिलेट्स आटा देना है। इससे आपको बाजार के मुकाबले ज्यादा पैसा मिलेगा और ग्राहकों की कमी भी नहीं आएगी।

इस बिज़नेस को आप अपने घर से शुरू कर सकते है। यह मशीन घर में किसी भी छोटे से कोने में लग जाएगी। आप अपने इस बिज़नेस के बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को बता सकते है और ग्राहक बना सकते है। जब लोग आपको जानने लगेंगे तो आप इसमें आप लोगो के व्हाट्सएप्प से भी आर्डर ले सकते है और आटा तैयार करके होम डिलीवरी भी कर सकते है।

पिछले साल हमारे देश में 10 हजार करोड रुपए के लगभग Positive grains खरीदे गए है। साल दर साल Positive grains की मांग में वृद्धि हो रही है। पुरे विश्व की बात करे तो भारत में सबसे ज्यादा Positive grains की मांग बढ़ रही है। एक्सपर्ट लोगो द्वारा यह अनुमान लगाया गया है की 2028 तक हमारे देश में Positive grains का मार्केट 18 हजार करोड का होगा। इस बिज़नेस में मुनाफा भी बहुत अच्छा है क्युकी अनाज खरीदकर उसे प्रोसेस करने के बाद बेचने में मुनाफा ज्यादा ही होता है। अगर अनाज 30 रूपये किलो है तो आटा ₹50 किलो या उससे ज्यादा ही बिकता है।