Small Business Ideas: 60 हजार रुपए महीने का कमाइए, इस बिज़नेस को घर बैठे शुरू करे

हर व्यक्ति बिज़नेस तो करना चाहता है लेकिन आज के इस कॉम्पिटिशन के दौर में कोई ऐसा Business Idea नहीं मिलता है जिस पर काम किया जा सके। अगर आप भी कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आज हम इस लेख में आपके लिए ऐसा यूनिक और कम कॉम्पिटिशन वाला बिज़नेस आईडिया लेकर आये है जिसे अगर आप शुरू करते है तो इसमें आप महीने के 60 हजार रूपये तक कमा सकते है। इस इनोवेटिव बिज़नेस आईडिया को आप मात्र 15 हजार रूपये से शुरू कर सकते है।

पालतू जानवरों का अपना एक बाजार है और अपनी एक दुनिया है। पालतू जानवरो की कीमत देखे तो एक पालतू बिल्ली या डॉग की कीमत लगभग 10000 रूपये होती है। जो लोग पालतू जानवरो से प्यार करते है वो अपने घर में अपने पालतू जानवर के लिए भी बेडरूम बनवाते है। लोग अपने घरो में बिल्लियाँ, कुत्ते, गिनी सूअर, खरगोश, तोता, हैम्स्टर, मछली, कछुआ और चूहे भी लोग अपने घरों में पलने का शौक रखते है। अगर व्यावसायिक पालतू जानवरो की बात करे तो लोग गाय, घोड़े, भैंस, भेड़ और बकरी भी पालते है।

ये है लोगो की समस्या

अगर हम सबसे पालतू जानवर डॉग्स के बारे में बात करे तो इसकी भी बहुत सी प्रजाति होती है। ज्यादातर अभी डॉग्स का बिज़नेस सिर्फ दुकानदार ही कर रहे है। दुकानदार अपनी मनमानी कीमत पर इन्हे बेचते है वो कोई फिक्स कीमत नहीं रखते है। अधिकतर दुकानदार ग्राहक देखकर कीमत बताते है की कौन सा ग्राहक कितने पैसे दे सकता। बाजार से डॉग्स खरीदने के बहुत ही कम विकल्प होने के कारण ग्राहक मज़बूरी में ज्यादा कीमत देने को तैयार हो जाते है। और अगर ग्राहक अपने पालतू जानवर के बच्चों को बेचना चाहे तो भी उन्हें दूकानदार के पास जाकर बहुत ही कम कीमत में बेचना पड़ता है।

ये है हमारा बिज़नेस आईडिया

लोगो की यह प्रॉब्लम आपके लिए एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी हो सकती है। आपको एक वेबसाइट बनानी है जो की कोई भी डेवलपर 10 हजार रूपये में बनाकर दे देगा। फिर इस वेबसाइट पर आपको लोगो के पेट एनिमल्स को लिस्ट करना है जिन्हे लोग बेचना चाहते है। वेबसाइट पर पेट्स के वीडियो और फोटो दोनों को अपलोड करने का ऑप्शन रखना है। अब जो भी लोग पालतू जानवर खरीदने के इक्छुक है वो आपसे इनके लिए संपर्क करेंगे। फिर आप उन ग्राहक को पेट्स बेचने वाले के यहाँ पर ले जायेंगे और उनसे डील करवाएंगे।

इसमें आपकी कमाई की बात करे तो आपको पहले ही बेचने वाले को अपना मिनिमम कमीशन तय करना है। अगर आप एक डील के मात्र 10% कमीशन भी लेते है और एक दिन में सिर्फ दो डील भी करते है तो आप महीने के लगभग 60 हजार रूपये तक कमा सकते है।

Leave a Comment