लोगो का ऐसा मानना है की अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए पूंजी की आवश्यकता तो होती ही है। अगर आप भी अपना कोई बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे है और ज्यादा पूंजी नहीं होने के कारण शुरू नहीं कर पा रहे है, तो आपको बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको ऐसा बिज़नेस आईडिया बता रहे है जिसे आप जीरो इन्वेस्मेंट बिज़नेस आईडिया कह सकते है। आज के समय में अगर आप मार्केट के ट्रेंड और मांग को समझ गए तो आप एक इनोवेटिव आइडिया से ही अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
हर व्यक्ति चाहता था की उसका भी एक घर हो लेकिन अब ये बात पुरानी हो गयी है। अब हर व्यक्ति की चाह होती है की उसका भी एक अच्छा सा घर हो। अच्छा सा घर यानी की उसका इंटीरियर बढ़िया हो, शानदार लिविंग रूम हो, मॉड्यूलर किचन हो और बेडरूम में अलग फील होना चाहिए। लेकिन अब मार्केट में लोगो की एक नई मांग आ गई है।
अब लोग चाहते है की घर में बाथरूम भी मॉड्यूलर हो। आज के समय में बाथरूम भी अब एक स्टेटस सिंबल बन गया है। अब घर में एक अच्छा बाथरूम होना भी शान समझा जाता है। बाथरूम अब दैनिक क्रियाओ और नहाने की सामान्य जगह के साथ साथ स्टेटस सिंबल भी है। मॉड्यूलर बाथरूम की डिमांड ऐसी बढ़ती जा रही है की जिन लोगो के पुराने घर है वो भी लिविंग रूम से अटैच्ड बाथरूम को अब एक मॉडल बाथरूम बना रहे है।
समय की इस मांग को देखते हुए आप भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। जैसे लोग मॉड्यूलर किचन बनाते है ठीक वैसे ही आपको मॉड्यूलर बाथरूम बनाना है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पूंजी की जरुरत नहीं है। बस आपको कुछ मॉड्यूलर बाथरूम की फोटो और जानकारी कलेक्ट करना है और एक सुन्दर कैटलॉग बनाना है। और आपके शहर में जहा भी घरो का निर्माण कार्य चल रहा है वह जाकर लोगो को अपना कैटलॉग दिखाना है और मॉड्यूलर बाथरूम की शानदार प्रस्तुति देना है। याद रहे की बिज़नेस की पूरी जान आपके बनाये कैटलॉग में होगी।
शुरुआत में जैसे आपको काम का आर्डर मिले तो आप मांग के हिसाब से सामान खरीदकर दिहाड़ी पर मजदूरों से काम करवा सकते है। हो सकता है की मॉड्यूलर बाथरूम का बहुत सा सामान आपको अपने लोकल मार्केट में ना मिले। इसके लिए आप ऑनलाइन इंडियामार्ट या अमेज़न से सामान खरीद सकते है। कमाई की बात की जाए तो इसमें आप मिनिमम 40% का प्रॉफिट कमा सकते है। आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे की एक सामान्य मॉड्यूलर बाथरूम में लगभग ₹100000 तो लगता ही है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू