यह एक ऐसा स्माल बिज़नेस आईडिया है जिसमे आपको ना ही कोई दुकान खोलना है और ना ही कोई उत्पाद बनाना है। आप बिना किसी के घर से ही इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको किसी खास स्किल की भी जरुरत नहीं है और ना ही आपको इसके लिए ज्यादा पढ़ा-लिखा होना है। बिना किसी डिग्री के किसी भी शहर में इस बिज़नेस को शुरू करके आप बहुत ही आसानी से महीने के 50 हजार रूपये कमा सकते है। महीने की यह कमाई और भी ज्यादा हो सकती है अगर आपमें कुछ खास बात है तो, तो शुरू जानते है इस बिज़नेस के बारे में।
Small Business Idea at home
हमारे देश में अगर खर्चो की बात करे तो सबसे ज्यादा पैसा पढ़ाई और दवाई में खर्च होता है। यह दोनों जगह ऐसी ही जहा जितना पैसा माँगा जाता है देना पड़ता है इसमें कोई मोलभाव नहीं होता है। हम इसमें दूसरा वाला सेक्टर चुनेंगे यानी की मेडिकल वाला। हमें ना तो कोई क्लिनिक शुरू करना है और ना ही कोई मेडिकल स्टोर खोलना है, क्योंकि इसके लिए तो खास डिग्री की आवश्यकता होती है। आज के समय में रोज लाखो बीमार होते है उसने दवाई के साथ साथ Medical Equipment की भी जरुरत पड़ती है। बस इसी का बिज़नेस शुरू करना है। इसके लिए कोई डिग्री की आवश्यकता नहीं है।
बहुत सारे लोगो को Medical Equipment की जरुरत पड़ती है लेकिन एक लिमिटेड टाइम के लिए उसके बाद यह उपकरण अनुपयोगी हो जाते हैं। यह बहुत महंगे होते है लेकिन फिर भी मजबूरी में इन्हे खरीदना ही पड़ता हैं। अगर लोगो की यह प्रॉब्लम हम सोल्व कर दे तो अच्छा पैसा कमा सकते है। आप अपने शहर में Medical Equipment को किराये पर देने का बिज़नेस शुरू कर सकते है। इसमें लोगो के यह फायदा होगा की उन्हें बहुत ही कम खर्च में Medical Equipment कुछ समय के लिए किराये पर मिल जायेंगे जिससे उन्हें खरीदना का बहुत सा पैसा बचेगा। इसमें बार बार नया मॉडल का उपकरण भी नहीं चाहिए। अगर उपकरण काम कर रहा है तो उसे बदलने की भी जरुरत नहीं है।
कुछ Medical Equipment यहाँ दिए गए है
यहाँ कुछ ऐसे मेडिकल इक्विपमेंट की सूची दी गई है जिन्हे आप किराये पर देने का काम कर सकते है। ऐसे बहुत से उपकरण है हम सिर्फ कुछ नाम बता रहे है:
- कन्वेयर लिफ्ट – बिस्तर से व्हीलचेयर तक मरीजों को शिफ्ट करने में मदद करता है।
- ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर – सांस लेने में दिक्कत वाले मरीज़ों के लिए खासकर कोविड के बाद इसकी बहुत डिमांड है।
- वेंटिलेटर – क्रिटिकल केयर के लिए उपयोग में आने वाला उपकरण है, जिसे अस्पताल में भर्ती न कर पाने की स्थिति में लोग घर पर उपयोग में लाते हैं।
- बायपेप (BiPAP) और सीपेप (CPAP) मशीन – स्लीप एपनिया और श्वसन समस्याओं के लिए उपयोगी होती है।
- व्हीलचेयर – बुजुर्गों और शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों के लिए उपयोगी है। मैन्युअल और इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर दोनों का किराये पर देना अच्छा विकल्प है।
- होम केयर बेड्स – यह एडजस्टेबल बेड्स होते हैं जो खासकर बेड रेस्ट पर रहने वाले मरीजों के लिए उपयोगी हैं।
- नीब्युलाइज़र (Nebulizer) – यह बच्चों और बुजुर्गों में सांस की बीमारी के उपचार के लिए उपयोगी है।
- पेशंट मॉनिटरिंग सिस्टम्स – जैसे कि ब्लड प्रेशर मॉनिटर, पल्स ऑक्सीमीटर, और ईसीजी मॉनिटर। यह घरेलू देखभाल के लिए बहुत सहायक होते हैं।
- इन्फ्यूजन पंप्स – ये ड्रिप सेट और दवाओं के लिए उपयोगी होते हैं, विशेषकर होम केयर में।
- क्रचेज और वॉकर – चोटिल या अस्थिर व्यक्तियों के लिए सहारे के रूप में इस्तेमाल होते हैं।
- कमोड चेयर – यह विशेष रूप से बुजुर्गों या चलने में कठिनाई वाले लोगों के लिए उपयोगी है।
- हाइट एडजस्टेबल टॉयलेट सीट्स – ये वृद्ध लोगों या सर्जरी के बाद आरामदायक सीटिंग की जरूरत वालों के लिए अच्छे होते हैं।
- स्ट्रेचर – मरीजों को स्थानांतरित करने के लिए उपयोगी है, खासकर घरेलू देखभाल में।
- फिजियोथेरेपी इक्विपमेंट – जैसे कि टेन्स (TENS) मशीन, हीट पैड्स, और अल्ट्रासाउंड मशीन्स, जो दर्द निवारण और थेरैपी के लिए होते हैं।
- सक्शन मशीन – यह मरीज़ों की सर्जरी के बाद और सांस संबंधी समस्याओं के इलाज में उपयोगी होती है।
- किडनी डायलिसिस मशीन – किडनी के मरीजों के लिए उपयोगी, हालाँकि यह अधिक तकनीकी देखभाल मांगता है।
बहुत ही कम जगह में सारे उपकरण रख सकते है। आप ऐसे सभी उपकरण की लिस्ट बनाये जिनकी लोगो को ज्यादा जरुरत होती है। अपने शहर में लोगो को इस बिज़नेस के बारे में जानकारी दे और आपका मोबाइल नंबर, व्हाट्सएप नंबर लोगो को शेयर करे। थोड़ा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे। बस फिर लोग आपसे संपर्क करेंगे और बिज़नेस शुरू हो जायेगा। इसमें आपको एक बार पैसा लगाना है और लम्बे समय तक फिर पैसा कामना है।