आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बता रहे है उसमे बहुत ही कम पूंजी इन्वेस्ट करना है और महीने के 1 लाख रूपये से भी ज्यादा कमाई है। बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको मात्र 1 लैपटॉप और एक छोटे से ऑफिस की जरुरत होगी। ऑफिस की लोकेशन कही भी हो चलेगा।
लोग विज्ञापन पर पैसे तो खर्च करते है लेकिन उनके विज्ञापन सही लोगो तक पहुंच नहीं पाते है। अब विज्ञापन का तरीका भी बदल गया है। लेकिन सोशल मीडिया से अब विज्ञापन सही लोगो के पास पहुंचने लगे है। आपने यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर एवं इंस्टाग्राम पर देखा ही होगा की बहुत से लोगो किसी प्रोडक्ट की जानकारी देते है और उसकी तारीफ करते है। इन्हे इनफ्लुएंसर्स कहा जाता है और कंपनियां इन्हे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने का पैसा देती है। आप इन इनफ्लुएंसर्स से अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
आपको एक इनफ्लुएंसर्स मार्केटिंग एजेंसी शुरू करनी है। इस बिज़नेस में आपको करना यह है की आपको अधिक से अधिक इनफ्लुएंसर्स की एक लिस्ट बना लेनी है। आपकी लिस्ट अलग अलग शहरो के हिसाब से भी हो सकती है। फिर इनसे संपर्क करके आपको बताना है की आप भी इन्हे प्रोडक्ट प्रमोट करने का चार्ज देंगे। फिर आपको अलग अलग कंपनियों से संपर्क करना है और उनसे विज्ञापन लेकर इनफ्लुएंसर्स को देना है। जिन भी कंपनियो के आप ऑफलाइन विज्ञापन देख रहे है उनसे बात कर सकते है, यह आपके लिए और सरल हो जायेगा। आप अपना 25% कमिशन रखकर बाकि का पैसा इनफ्लुएंसर्स के बीच बाट सकते है।
इस बिजनेस में आपको कोई प्रोडक्ट खरीदने के लिए पैसे नहीं लगाना है बस आपको कंपनी और इनफ्लुएंसर्स के बीच का रास्ता बनना है। अगर आप इसमें शुरू में थोड़ी सी मेहनत कर ले तो इसमें प्रॉफिट ही प्रॉफिट है। सभी कंपनियां इनफ्लुएंसर मार्केटिंग के लिए अपना अच्छा बजट बनाकर रखती है, क्युकी इससे उनका विज्ञापन सही लोगो तक पहुँचता है। 25% कमिशन से महीने के आप सभी खर्चे काटकर आराम से 1 लाख रूपये अपने निकल सकते है।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू
- Small Business ideas: डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई, आपका नाम शहर का ब्रांड बन जाएगा
- sMALL bUSINESS iDEAS: 4 लोगो की टीम बनाकर शुरू करे, डेढ़ लाख महीने की कमाई
- Small Business ideas: 5 लाख महीने की कमाई, बिना फ्रेंचाइजी बस एक छोटे से ऑफिस से शुरू