Small Business Ideas: ₹50,000 प्रतिमाह कामना है, तो Google से यह फ्री कोर्स करे

small business ideas google

आज के समय में लोग 10 से 12 घंटे की नौकरी नहीं करना चाहते है। हर कोई अपना बिज़नेस करना चाहता है लेकिन आत्मविश्वास की कमी और कम पूंजी होने के कारण लोग अपना खुद का बिज़नेस शुरू नहीं कर पाते है। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप बहुत ही कम पूंजी में शुरू कर सकते है। इसके लिए शुरुआत में आपको दुकान या ऑफिस खोलने की भी जरुरत नहीं है। इसे आप अपने घर में एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है। आज पुरे वर्ल्ड में लोग इस बिज़नेस से महीने के 30 लाख रुपये तक कमा रहे है। इस बिज़नेस को हमारे देश में छोटे स्तर से भी शुरू करते है तो महीने के ₹50 हजार रूपये तक बहुत ही आसानी से कमा सकते है।

बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको गूगल का एक फ्री कोर्स पास करना होगा। अगर आप यह कोर्स कही और से करते है तो वहा आपको पैसे देने होंगे और गूगल जैसे ब्रांड का सर्टिफिकेट भी नहीं मिलेगा। आप गूगल एनालिटिक्स अकादमी से Google Analytics for Beginners कोर्स कर सकते है। इस कोर्स के लिए आपको बस एक लैपटॉप चाहिए। बाकी सभी स्टडी मैटेरियल गूगल से मिलेगा। कोर्स पूरा होने पर आप आत्मविश्वास के साथ एक गूगल एनालिटिक्स मेनेजर बन जाएंगे।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

आप गूगल एनालिटिक्स मैनेजर बनकर लोगो की वेबसाइट के लिए काम करेंगे। इसमें आप वेबसाइटो का विश्लेषण करेंगे जिससे वेबसाइट ओनर को काफी मदद मिलेगी। आप अच्छे से जानते है की इस डिजिटल युग में अब सभी कार्य वेबसाइट के द्वारा ही हो रहे है। हर शहर में लाखो वेबसाइटस है जिन पर काम होता है। सभी लोग अपनी वेबसाइट की रिपोर्ट और प्रदर्शन देखना चाहते है। जिनकी वेबसाइट है वो ये पता लगाना चाहते है की जिस उद्देश्य के लिए वेबसाइट वेबसाइट बनाई गयी है वह उद्देश्य पूरा हो रहा है या नहीं, और क्या नया कर सकते हैं और इसमें कैसे कमाई बड़ा सकते है।

हर वेबसाइट स्वामी को अपनी वेबसाइट के लिए एक एनालिटिक्स मैनेजर की जरुरत होती है। लेकिन छोटी छोटी वेबसाइट वाले Google Analytics manager नियुक्त करने में असमर्थ होते हैं और इसके बजाय इस सेवा को आउटसोर्स करना चुनते हैं। के ऑफिस में Google Analytics manager टीम काम करती है परंतु छोटे कारोबारी फुल टाइम Google Analytics manager नहीं रख सकते इसलिए वह इस सर्विस को आउटसोर्स करना पसंद करते हैं। आप अपना काम शुरू में कम फीस के साथ कर सकते हैं। जैसे-जैसे आप अधिक अनुभव प्राप्त करेंगे वैसे-वैसे बड़े क्लाइंट जुड़ते जायेंगे।

जैसा कि हमने शुरुआत में उल्लेख किया है, इस बिज़नेस में आप भारत में अपने घर से ही पूरी दुनिया के लिए काम कर सकते है और पैसा कमा सकते है। आपको बस यह समझना है की अपने जिस वेबसाइट का काम लिया है उसके ओनर आप कैसे फायदा करवा सकते है। आप वेबसाइट की सम्पूर्ण जानकारी का विश्लेषण कर ग्राहक को उसकी लेखा रिपोर्ट बनाकर उसे मासिक या साप्ताहिक भेजना है। अगर आप एक वेबसाइट संस्थापक से ₹5000 प्रति माह चार्ज करते है और शुरुआत में केवल 10 ग्राहक का ही काम करते है तो आप आसानी से ₹50000 महीना कमा सकते हैं।