हर कोई चाहता है की कोई ऐसा बिज़नेस हो जिसमे दिन में कुछ घंटे काम करके महीने के 30 हजार रूपये तक कमा सके। अगर आप भी किसी ऐसे बिज़नेस की खोज कर रहे है तो hindiremark के इस लेख में हम आपके लिए आज एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया पर चर्चा करेंगे। इसे हम zero investment business भी कह सकते है क्युकी इसमें आपका पूंजी निवेश बहुत ही कम है और कमाई शानदार है। ग्रहणी महिला इस बिज़नेस को घर से भी शुरू करके महीने के 10 हजार बहुत ही आसानी से कमा सकती है। अगर आप थोड़ा स्केल करेंगे तो 30 हजार महीने के कमा सकते हैं।
लगभग हर घर में सुबह के समय बच्चो का टिफ़िन और घर वालो के लिए नास्ता तो बनता ही है। लेकिन अलग अलग प्रकार का नास्ता बनाना बहुत मुश्किल होता है और समय भी लगता है लेकिन सैंडविच बनाना सरल काम है। मार्केट में बहुत प्रकार के सैंडविच मेकर है जो बिजली और एलपीजी गैस दोनों से चलते है। इनकी मदद से आप एक साथ कई सैंडविच बना सकते है।
अब आप अपने आसपास के एरिया में घरो में जाकर लोगो से मिले और उन्हें बताये की आप बच्चो के टिफ़िन के लिए सैंडविच बनाते है और घरो में नास्ते के लिए भी सैंडविच बनाते है। और अपना कॉन्टेक्ट नंबर या कार्ड उन्हें दे दे, जब भी किसी को जरुरत होगी आपको 30 मिनिट पहले बताएँगे। आप अपने घर में तो टिफ़िन और नाश्ता बनाते ही है साथ में ही आपकी अलग से इनकम भी होने लगेगी।
इसे थोड़ा स्केल करेंगे तो आप एक फ़ूड कार्ट खरीद सकते हैं। फ़ूड कार्ट में सभी सामान के साथ किसी कॉलेज या किसी ऐसी जगह लगा सकते है जहा कॉर्पोरेट ऑफिस ज्यादा हो। लंच टाइम के समय आपको बहुत सारे आर्डर मिलेंगे अगर आप 150 से 200 सेंडविच भी बेचते है तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। आप जानते ही होंगे की एक 20 रूपये में बनने वाला सैंडविच आराम से 50 रूपये में बिकता है। अगर आप 100 सेंडविच भी बेच लेते है तो आपकी सभी खर्चे काट कर एक दिन की कमाई 3000 रूपये होगी।