कोई भी स्माल स्केल बिज़नेस शुरू करने में सबसे बड़ी समस्या होती है दुकान किराये पर लेने की। क्युकी छोटे बिज़नेस में प्रॉफिट कम होता है, फिर उसमे से भी दुकान का किराया निकलना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको जो बिज़नेस आईडिया बता रहे है उसमे आपको दुकान किराये पर लेने की जरुरत नहीं है और ना ही इसमें आपको घर पर काम करना है। यह मशीन को आप मार्केट में कही भी रख कर बिज़नेस शुरू कर सकते है और रोजाना आप इससे ₹500 की कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस के लिए आपको ₹50 हजार का इन्वेस्मेंट करना होगा।
आज के समय में बर्तन साफ करने वाली साबुन की जगह अब लिक्विड ने ले लिए है। कुछ सालो से बर्तन साफ करने के लिक्विड की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। हमारे देश के 80% घरो में अब इस लिक्विड का उपयोग हो रहा है। यह प्रोडक्ट किचन से सम्बंधित है इसलिए इसकी खरीददारी ज्यादातर महिलाये ही करती है। इसलिए इस प्रोडक्ट की कीमत और क़्वालिटी दोनों ही सही होना चाहिए। यह प्रोडक्ट बोतल में बिकता है इसलिए इसकी थोड़ी कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है। हमें यह लिक्विड नहीं बनाना है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join Nowहमारा बिज़नेस थोड़ा यूनिक होगा। हम डिश वॉश रीफिल वेंडिंग मशीन से अपने बिज़नेस की शुरुआत करेंगे। एक अच्छी क़्वालिटी की डिश वॉश रीफिलमशीन लगभग ₹50 हजार में मिल जाएगी। इस मशीन को आप किसी भी बड़े शहर या इंडियामार्ट से खरीद सकते है। इस मशीन में बर्तन साफ करने वाले लिक्विड को फील कर दिया जाता है फिर इससे छोटी छोटी बोतल में यह लिक्विड भरा जाता है।
इस मशीन का साइज एक छोटे फ्रिज के बराबर होता है इसलिए इसे मार्केट में किसी भी स्थान पर लगा सकते है। हम डिश वॉश रीफिल वेंडिंग मशीन को वहा पर लगा सकते है जहा महिलाओ का बहुत आना जाना होता है जैसे की किसी मंदिर के पास या किसी सुपरमार्केट के पास या मेले में या किसी भीड़भाड़ वाले एरिया में लगा सकते है।
मशीन की जगह तय करने में बाद आपको मार्केट में रिसर्च करके अच्छी क़्वालिटी का कम कीमत में लिक्विड खरीदना है। इस अच्छी क़्वालिटी के बर्तन साफ करने वाले लिक्विड को मशीन में भर देना है। यहाँ पर महिलाएं खाली बोतल लेकर आएँगी और रिफिल करके ले जाएँगी। 500 ग्राम लिक्विड पर आपका मार्जिन 20 रुपये रहेगा।
ये कमाल के बिज़नेस आईडिया आप नहीं पड़ेंगे क्या
- ₹30 हजार की पूंजी से ₹1 लाख महीने की कमाई: लोकल जॉब पोर्टल बिजनेस आइडिया
- AI से पैसा कमाने का तरीका, दो लोगों की टीम से बड़ा बिजनेस खड़ा करें
- Low Investment High Profit Business Idea: सिर्फ ₹50,000 की टेबल टॉप मशीन से कमाएं ₹1,00,000 महीने
- Business Ideas For Ladies: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, घर से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
- high profit business ideas: 8 लाख में शुरू करें 40 लाख का बिजनेस, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन
Leave a Reply