इन सरकारी बैंको की फ्रेंचाइजी को कोई भी ग्रेजुएट महिला पुरुष शुरू कर सकते है। चाहे आप ग्रहणी हो, रिटायर्ड कर्मचारी हो, या बेरोजगार युवक युवती हो इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस की की सबसे खास बात यह है की इसमें बहुत ज्यादा ग्राहक आपके यहाँ आएंगे जिन्हे आप दूसरे उत्पाद भी सेल कर सकते है।
सरकार की एक विशेष स्कीम के तहत आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank), बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB Bank), यूनियन बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया की उन क्षेत्रों में CUSTOMER SERVICE POINT ले सकते है जहां इन बैंकों की ब्रांच है ही नहीं, इसके अलावा बहुत से ऐसे क्षेत्र रहते है जहा बैंको में अधिक भीड़ होने के कारण बैंक पास ही में CUSTOMER SERVICE POINT दे देते है। अगर आप भी इन बैंको की फ्रेंचाइजी शुरू करना है तो आप एक अच्छी सी जगह देखिये जहा पर इन बैंको की शाखा नहीं है या जहा बैंको में ज्यादा भीड़भाड़ रहती है। इसमें आपको सैलरी नहीं बल्कि कमीशन दिया जाता है।
आप किसी बैंक का कस्टमर सर्विस प्वाइंट शुरू करने के साथ साथ शॉप के एक हिस्से में अन्य फाइनेंसियल सर्विस जैसे होम लोन, पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, ट्रैक्टर लोन, कार लोन आदि का काम भी कर सकते है। इसके साथ ही आप अगर किसी व्यक्ति का डिमैट अकाउंट खोलते है तो उसमे भी आप अच्छा कमीशन कमा सकते है।
आप दो तरह से बैंको का कस्टमर सर्विस प्वाइंट शुरू करने के लिए आवेदन कर सकते है। एक तरीका तो है की आपको जिस भी बैंक का CSP शुरू करना है उस बैंक में जाकर आप मैनेजर से संपर्क कर सकते है। जहा आपको सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी। और दूसरा तरीका है की आप सरकार का CSC सेंटर लेकर वहां से भी CSP की सर्विस शुरू कर सकते है।
नये नये स्माल बिज़नेस आईडिया यहाँ देखे
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू