Small Business Ideas: 1 लाख महीने की कमाई, एक छोटी सी दुकान और 40 हजार की मशीन से

Small Business Ideas co2140

कम बजट में अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने वालो के लिए यह एकदम सही बिज़नेस आईडिया है। हमारे देश में लोग ऑफलाइन बिज़नेस करने के लिए तरह तरह के आईडिया तलाशते रहते है, लेकिन उन्हें एक सही बिज़नेस आईडिया नहीं मिल पाता है। यह बिज़नेस शुरू करने के लिए ना तो आपको ऐसा कोई प्रोडक्ट रखना है जो एक्सपायर हो जाए और ना ही आपको स्टॉक रखना है। इसके लिए आपको बस एक दुकान, एक मशीन और थोड़ा सा मशीन के लिए सामान चाहिए बस और आपका बिज़नेस शुरू हो जाएंगे।

आपको खरीदना है एक CO2 लेजर कटिंग मशीन, जिससे आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है। यह एक विशेष प्रकार की मशीन होती है जिसका उपयोग आप विभिन्न कामों के लिए कर सकते है। इस मशीन का उपयोग आप एक्रिलिक सीट, कॉटन, लेदर, नायलॉन पर विभिन्न प्रकार की डिज़ाइन बनाने और कई बारीक कटिंग करने के लिए कर सकते हैं। कागज, रबर, प्लास्टिक, फोम और मेटल को भी इसके द्वारा कटा जा सकता है। साथ ही इन पर कोई भी डिजाइन बना सकते है।

जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से

नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।

Join Now

इस मशीन से क्या काम किया जा सकता है

आप इस मशीन के साथ गिफ्ट सेंटर शुरू कर सकते है जिसमे कस्टम गिफ्ट तैयार होंगे। इस मशीन में पहले से ही कई प्रकार की डिजाइन आती है जिनका उपयोग आप कर सकते है। अगर वो डिजाइन पसंद ना आये तो आपको इंटरनेट पर भी लाखो डिजाइन फ्री में मिल जाएगी। आप किसी भी छोटे या बड़े प्रोडक्ट पर कोई डिजाइन बना सकते है या नाम लिख सकते है। मोबाइल का कवर और स्क्रीन गार्ड बना सकते है। आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी से कई नए गिफ्ट आइटम बना सकते है।

आप यूट्यूब या गूगल पर और अधिक जानकारी इस मशीन के बारे में ले सकते है की यह मशीन कैसे काम करती है और इससे क्या क्या काम कर सकते है। बिज़नेस तो आपका सोशल मीडिया ही दौड़ा देगा क्युकी लोगो को कुछ भी नया दीखता है तो वह उसकी खोज कही ना कही कर ही लेते है।