साल भर शादियां और पार्टियां चलती रहती हैं। अब चातुर्मास में भी बड़ी संख्या में भंडारे लगने लगे हैं। हर आयोजक अपने मेहमानों को स्वादिष्ट खाना परोसना चाहता है। इसके साथ ही लोग यह भी हमेशा चाहते हैं कि किसी मेहमान को किसी चीज की कमी न हो, लेकिन जब मेहमानों की भीड़ होती है तो खाने में कुछ न कुछ कम जरूर हो जाता है। आज हम कुछ ऐसी मशीनों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से कुछ भी कभी कम नहीं होगा।
हम ये जानते है की ऑटोमैटिक मशीनों ने काम को कितना आसान बना दिया है। एक मशीन से आप कई लोगो की जरुरत को पूरा कर सकते है। आज हमारे बिज़नेस आईडिया में ऐसी ही कुछ मशीनों की बात हो रही है जो बहुत सस्ती भी है। इन मशीनों में आपको अपने क्षेत्र अनुसार मशीन खरीदना है बस।
शादी पार्टियों के लिए बहुत काम की मशीनें
- सब्जी कटर आटोमेटिक मशीन
- मसाला पीसने की मशीन
- लड्डू पेड़ा बनाने की आटोमेटिक मशीन
- पुरी रोटी पापड़ बनाने की आटोमेटिक मशीन
- जलेबी बनाने वाली आटोमेटिक मशीन
- काफी मशीन
- पानीपुरी बनाने की मशीन
- पानी पुरी भरने की मशीन
- डोसा बनाने की मशीन
साथ ही लिस्ट बहुत लंबी है। आप अपने क्षेत्र के अनुसार सर्वे कर अपने लिए मशीनों का चयन कर सकते हैं। मार्केट सर्वे के दौरान आपको ऐसे लोगों से मिलना होगा जो शादी पार्टियों में खाना बनाते हैं। कई शहरों में इस प्रकार के रसोइया को हलवाई या कुक भी कहा जाता है। खाना बनाने के ऑर्डर इनके पास ही आते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग अपनी पूंजी नहीं लगाते हैं। बर्तन भी किराए पर ही लाते हैं।
आप उनसे चर्चा करें और सौदे को अंतिम रूप दें कि जरूरत पड़ने पर आपसे मशीनें किराए पर ली जाएंगी। इन मशीनों के जरिए आप न सिर्फ खाना जल्दी बना पाएंगे बल्कि अच्छा स्वाद भी दे पाएंगे। आप चाहें तो मशीनों के साथ-साथ मशीन ऑपरेटर को भी भेज सकते हैं। इस व्यवसाय में एकमुश्त निवेश होता है। आपको हर रोज दुकान नहीं खोलनी होगी और 5 से 20 लाख रुपये प्रति वर्ष तक की कमाई कर सकते हैं।
कमाल के स्माल बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू