अगर आप कम पूंजी निवेश के साथ अपना बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे है, जिसमे ना तो आपको कोई दुकान या ऑफिस खोलना पड़े और ना ही कर्मचारी रखना पड़े तो ये लेख आपके लिए बहुत सही है। आज हम बहुत ही कम पूंजी में शुरू होने वाला एक यूनिक बिज़नेस आईडिया बताने जा रहे है। इसमें आप एक कंपनी रजिस्टर करनी है। अगर आप ये काम ऐसे शहर में शुरू करने जा रहे है जहा की आबादी 15 लाख से ऊपर है तो इसमें आप आराम से 2-3 लाख रुपये महीना कमा सकते है और अगर छोटा शहर है तो 50-60 हजार रूपये महीना कमा सकते है।
कंपनी कैसे बनाना है, कंपनी का रजिस्ट्रेशन कैसा करना है और क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे इसकी सभी जानकारी आपको गूगल पर मिल जाएगी। अगर आप ज्यादा झंझट में नहीं पड़ना चाहते है तो आप कोई चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) से सम्पर्क करिये वो आपको एक Pvt. Limited company का रजिस्ट्रेशन कर देंगे। आपका ये काम होने के बाद एक प्रपोजल लेटर और विजिटिंग कार्ड बनाना है। क्लाइंट को जब ये दोनों आप साथ में देंगे तो अलग ही प्रभाव पड़ता है। इससे अधिकांश लोग आपके प्रस्ताव को एक्सेप्ट करेंगे।
अब कंपनी बनाकर करना क्या है?
हमारी कंपनी होगी फ्लावर डेकोरेशन एंड डिलीवरी कंपनी। सभी शहरो में फूलो की मंडी होती है जहा फूल आसानी से मिल जाते है। फूलो की सजावट के लिए लोग आपको अपने शहर में मिल जायेंगे। शुरुआत में ना तो आपको फूल खरीदना है और ना ही किसी व्यक्ति को सैलरी पर रखना है। आपको जैसे आर्डर मिले वैसे ही लोगो से संपर्क करके दिन के हिसाब से पैसे देना है। आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है की फूलों के बिज़नेस में अभी कोई भी कंपनी काम नहीं कर रही है। बहुत से हाई प्रोफाइल लोग, सरकारी विभागो और बड़ी बड़ी कॉरपोरेट कंपनियो को GST Bill चाहिए होता है जो आपके पास मिलेगा। ये लोग किसी एजेंसी को काम देना पसंद करते है। आपको अपनी कंपनी के नाम से आर्डर लेना है और जो लोग पहले से ही ये काम कर रहे है उनको काम देना है। बड़े लेबल पर आपको आर्डर मिलेंगे और ज्यादा पैसा मिलेगा वही आपकी कमाई होगी।
कंपनी और जीएसटी से होने वाले लाभ
- सबसे पहले तो सरकारी दफ्तरों के आर्डर आपको मिलना शुरू हो जायेंगे क्योंकि एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और जीएसटी आपके पास है। जिसका आप बिल उन्हें देंगे।
- जिन लोगो और कारपोरेट कंपनियों को काम का पक्का बिल चाहिए वो भी आपको ही आर्डर देंगे।
- जिन बड़े लोगो को प्रोफेशनल का काम पसंद है वो भी आपको आर्डर देंगे।
- आपकी एक कंपनी है और लोगो की कंपनी पर ज्यादा भरोसा होता है तो शादियों के आर्डर भी मिलेंगे क्योंकि काम टाइम पर होने का कमिटमेंट चाहिए।
आप आज के समय के सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रचार शुरू करे। अपनी एक अच्छी सी वेबसाइट बनवा ले जिससे आप ऑनलाइन आर्डर ले सकते है। सभी सोशल मीडिया पर कंपनी के पेज बना ले। आप एक बिखरे हुए बिज़नेस में ऑर्गेनाइज तरीके से काम करेंगे।
ऐसे ही कमाल के बिज़नेस आईडिया
- Small Business ideas: 50 हजार से 1 लाख महीने की कमाई, बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू
- Small Business Ideas: ₹30000 महीने की कमाई, मात्र ₹15000 में शुरू ,सुबह 3 घंटे का काम
- Small Business ideas: ₹50000 महीना, ना दुकान, ना मशीन, घर से करे शुरू
- Small Business ideas: शुरू करे नौकरी के साथ यह बिज़नेस और कमाई करे दोगुना
- Small Business ideas: डेढ़ लाख महीने की कमाई, सिर्फ 15000 की मशीन से शुरू