आज के समय में पुराने बिज़नेस को भी बहुत ही कम पूंजी में नए तरीके से शुरू कर सकते है। अगर आप कोई बिज़नेस की तलाश कर रहे है जिसे कम पूंजी में शुरू किया जा सके और दिन की कमाई 1500 से ऊपर हो तो आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप 15 हजार रूपये की इस मशीन से महीने के 50 हजार रूपये आराम से कमा सकते है।
हम जिस बिज़नेस की बात कर रहे है वह फ़ूड से सम्बंधित है। पहले लोग ज्यादा तला भुना और मिर्च मसाले का नास्ता बाजार में करते थे लेकिन अब भूख लगने पर लोग कम आयल में बना हुआ हल्का फुल्का खाना पसंद करते है। आजकल साउथ इंडिया की डिश डोसा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है, जिसे आप इस मशीन से बहुत ही कम खर्च में बिना गैस के बिजली से बना सकते है।
जुड़ें हमारे व्हाट्सएप्प चैनल से
नए और सफल बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करें।
Join NowSmall Business ideas
हम ऑटोमेटिक डोसा मेकिंग मशीन के बारे में बात कर रहे है। आजकल बहुत प्रकार की ऑटोमेटिक डोसा मेकिंग मशीन बाजार में आ गयी है। यह मशीने ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मात्र 15 हजार से मिलना शुरू हो जाती है। इस मशीन से बहुत कम खर्च में डोसा बनता है क्यूकी इसमें ना तो कुक की सैलरी आपको देना है, ना तो कोई मैंटेनैंस करना है और ना ही गैस का उपयोग करना है। बस इसमें आपको डोसा बैटर को मशीन में डालना है और 1 मिनिट के अंदर डोसा तैयार हो जाता है।
जैसे की हम आपको बता रहे है की इसमें आप महीने के 50 हजार रूपये तक कमा सकते है। जो लोग 40 रूपये में गैस पर डोसा बनाकर बेच रहे है उन्हें एक डोसा बनाने का खर्च 12 रूपये के करीब आता है लेकिन आप इस मशीन से 5 रूपये में एक डोसा बना सकते है। अगर आप पुरे दिन में 100 डोसा बेचते है तो बाजार से सस्ता भी बेचते है तब भी आप बड़े आराम से सभी खर्चे काट कर महीने के 50 हजार रूपये तो ऐसे ही कमा लेंगे।
Leave a Reply